- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बकरी व्यापारी को गोली मारकर नकदी,...
बकरी व्यापारी को गोली मारकर नकदी, बाइक और मोबाइल लूटा

डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना अंतर्गत पपरा पहाड़ में भोगन के पास शुभम सिंह (निवासी भडऱा), नामक बदमाश ने बकरी व्यापारी राजा पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल चिकवा 23 वर्ष, को गोली मारने के बाद पत्थर और रॉड से हमला कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया, फिर नकदी, बाइक और मोबाइल छीनकर चम्पत हो गया। टीआई एचएल मिश्रा ने बताया कि युवक हमेशा की तरह सोमवार सुबह बाइक से बकरियां खरीदने निकला था, तब उसके पास 1 लाख 4 हजार रुपए थे। तकरीबन साढ़े 9 बजे पपरा की तरफ से लौटकर जब वह भोगन के पास पहुंचा, तभी घात लगाकर छिपे आरोपी शुभम सिंह ने अचानक सामने आकर रोकने का प्रयास किया, मगर राजा ने गाड़ी नहीं रोकी, तो बदमाश ने पीछे से फायर कर दिया, जिससे गोली युवक के पीठ पर लगी और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसके बाद आरोपी ने रॉड और पत्थर से सिर पर कई वार किए, तो पीडि़त बेहोश हो गया। तब हमलावर ने उसे मृत मानकर पैंट की जेब से नकदी के साथ मोबाइल निकालकर उसी की बाइक से भाग गया।
राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने-
कुछ देर बाद राजा को होश आया तो राहगीरों की मदद लेकर सीधे ताला थाने पहुंच गया, जहां उसकी हालत देखकर पुलिस फौरन सिविलअस्पताल अमरपाटन ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया। पीडि़त के पीठे में गोली फंसी थी और सिर पर भी गंभीर चोट होने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की एक टीम उसका बयान लेने के लिए रीवा भेजी गई तो ताला, अमरपाटन, रामपुर की टीमों को फरार आरोपी की धर-पकड़ के लिए दौड़ा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम सिंह धारा 420 के मामले में भी नामजद रह चुका है
Created On :   19 Sept 2022 11:08 PM IST