खेत की गोशाला में आग से बकरियां-अनाज- कृषि सामग्री झुलसी
डिजिटल डेस्क, कुपटा. मानोरा तहसील के ग्राम आसोला (खुर्द) के किसान श्रावण रतन जाधव के खेत सर्वे नंबर 157 में बनाई गई गोशाला में रविवार 12 मार्च की रात को आग लगने से 4 बकरियां, उनके 5 बच्चें समेत अनाज, कृषि सामग्री और 22 हज़ार रुपए नकदी जलकर खाक हो गए । किसान श्रावण जाधव ने गांव से 3 किलोमीटर फासले पर स्थित अपने खेत में परिवार के रहने और पशुओं को रखने के लिए तट्टे और टिनपत्र ड़ालकर गोशाला बनाई । रविवार 12 मार्च को जब परिवार गांव में रहने आया तो रविवार रात को ही गोशाला में आग लग गई, जिसमें बंधे बकरी व बकरी के बच्चे, संग्रहीत किया गया 10 बोरे चना, मुर्गियां, 7 बोरे तुआ, मोटरपम्प उपयोग के लिए रखा 700 फीट केबल वायर, 22 हज़ार रुपए नकदी, कपडे, राशनकार्ड, बैंक पासबुक व अन्य कागज़ात आग में जलकर खाक हो गए । नुकसार का पटवारी ने पंचनामा किया है । आग में किसान को लाखों का नुकसान होने से निराधार हुए परिवार को शासन से आर्थिक सहायता देने की मांग पीडित परिवार की ओरसे की जा रही है ।
Created On :   15 March 2023 6:56 PM IST