व्यवस्था भगवान भरोसे, दोपहर लंच पर घर जाने वाले बाबू शाम तक नहीं लौटते

God trusts the system, the babu who goes home for lunch does not return till evening
व्यवस्था भगवान भरोसे, दोपहर लंच पर घर जाने वाले बाबू शाम तक नहीं लौटते
हितग्राहियों को हो रहा नुकसान व्यवस्था भगवान भरोसे, दोपहर लंच पर घर जाने वाले बाबू शाम तक नहीं लौटते

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला योजना व सांख्यिकीय कार्यालय में कई क्लर्क (बाबू) दोपहर में लंच के लिए जाते हैं तो शाम तक लौटना मुश्किल हो जाता है। कई बार ये कर्मचारी चार बजे पहुंचते हैं और कुछ मिनट बैठकर वापस घर चले जाते हैं। इसका नुकसान उन हितग्राहियों को हो रहा है जो जरुरी काम लेकर कार्यालय पहुंचते हैं। सोमवार भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा। यहां जिला योजना अधिकारी का कक्ष भी बंद रहा। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि वे 12 जनवरी तक अवकाश पर हैं। जिला मुख्यालय में संचालित कई शासकीय कार्यालयों में व्यवस्था भगवान भरोसे है। कलेक्ट्रेट में संचालित कई कार्यालयों में कर्मचारियों का पूरा समय बाहर चाय की दुकानों से लेकर होटलों में बीतने से इन कर्मचारियों के पास काम लेकर आने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
 

Created On :   10 Jan 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story