मंत्रिमंडल का फैसला :औरंगाबाद में फिर से शुरु होगी गोदावरी सिंचाई परियोजना

Godavari Irrigation Project will resume Soon in the Aurangabad
मंत्रिमंडल का फैसला :औरंगाबाद में फिर से शुरु होगी गोदावरी सिंचाई परियोजना
मंत्रिमंडल का फैसला :औरंगाबाद में फिर से शुरु होगी गोदावरी सिंचाई परियोजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के वैजापुर तहसील की श्रीरामकृष्ण गोदावरी सहकारी उपसा जलसिंचाई योजना दोबारा कार्यान्वित की जाएगी। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल ने इस योजना के लिए गोदावरी मराठवाड़ा सिंचाई विकास महामंडल की निधि में से 5 करोड़ 79 लाख रुपए उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है। इस योजना के दोबारा शुरू होने से लगभग 4 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी। श्रीरामकृष्ण गोदावरी उपसा जलसिंचाई योजना के चरण 1 और 2 में दो पंप  कार्यान्वित करने के लिए 5 करोड़ 79 लाख रुपए जलसंसाधन विभाग की तरफ से उपलब्ध कराएगा। 

फिर से शुरु होगी गोदावरी सिंचाई परियोजना 
वैजापुर तहसील के 16 गांवों के किसानों ने जायकवाड़ी परियोजना के जलाशय में से खेती के लिए पानी लाने के लिए संस्था बनाई थी। नाबार्ड और औरंगाबाद जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की आर्थिक सहायता से 1993 में यह योजना शुरू हुई। इसके बाद साल 1994-95 में 755 और साल 1995-96 में 97 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की गई। इसके बाद विभिन्न कारणों से यह योजना बंद पड़ी हुई है। इससे पहले नंदूरबार और धुलिया जिले में बंद लिफ्ट सिंचाई योजना को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी गई थी। 

Created On :   10 April 2018 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story