गोधनी पेंच-4 का जलशुद्धिकरण केंद्र कल रहेगा बंद, 8 जलकुंभों की जलापूर्ति रहेगी बाधित

Godhni Pench-4s water purification center will remain closed tomorrow
गोधनी पेंच-4 का जलशुद्धिकरण केंद्र कल रहेगा बंद, 8 जलकुंभों की जलापूर्ति रहेगी बाधित
महापारेषण शटडाउन गोधनी पेंच-4 का जलशुद्धिकरण केंद्र कल रहेगा बंद, 8 जलकुंभों की जलापूर्ति रहेगी बाधित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महापारेषण ने देखभाल व दुरुस्ती के लिए 132 केवी मनसर सब स्टेशन में 4 घंटे का शटडाउन (सुबह 6 से 10 बजे तक) बुधवार 13 जुलाई को लेने का निर्णय लिया है। इस कारण नागपुर महानगरपालिका व ओसीडब्ल्यू के नवेगांव खैरी पंपिंग स्टेशन में गोधनी पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र में 4 घंटे कच्चे पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। इस कारण गोधनी पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र बुधवार सुबह 6 से 10 बजे तक बंद रहेगा। इस शटडाउन के कारण आशीनगर, लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमान नगर व नेहरु नगर जोन में 8 जलकुंभ यानी नारा नारी, जरीपटका, धंतोली, लक्ष्मीनगर, नालंदा नगर, श्रीनगर, ओंकार नगर पुराना, नया, म्हालगी नगर, हुडकेश्वर व नरसाला गांव जलकुंभ की जलापूर्ति बुधवार को बाधित रहेगी। 

यह इलाके होंगे प्रभावित 
{नारा जलकुंभ : निर्मल सोसाइटी, आराधना कॉलोनी, शंभू नगर, शिवगिरी ले-आउट, नूरी कॉलोनी, तवक्कल सोसाइटी, आर्य नगर, ओम नगर, नारा गांव, वेलकम सोसाइटी, देवी नगर, प्रीति सोसाइटी।

{नारी/जरीपटका जलकुंभ : भीम चौक, हुडको कॉलोनी, नागार्जुना कॉलोनी, कस्तुरबा नगर, कुकरेजा नगर, मार्टिन नगर, विश्वास नगर, ख़ुशी नगर, एलआईजी कॉलोनी, एमआईजी कॉलोनी, सुगत नगर, कबीर नगर, कपिल नगर, कामगार नगर, रमाई नगर, दीक्षित नगर, सन्याल नगर आदि।

{लक्ष्मी नगर नया जलकुंभ : सुरेंद्र नगर, देव नगर, सावरकर नगर, विवेकानंद नगर, विकास नगर, हिंदुस्तान कॉलोनी, प्रगति नगर, गजानन नगर, सहकार्य नगर, समर्थ नगर (पूर्व व पश्चिम), प्रशांत नगर, संपूर्ण अजनी भाग, उरुवेला कॉलोनी, राहुल नगर, नवजीवन कॉलोनी, छत्रपति नगर पावर हाउस के पास, कानफाडे नगर, विश्राम नगर, संताजी नगर, नरगुंदकर ले-आउट, एलआईसी कॉलोनी, रामकृष्ण नगर व अन्य। 

{धंतोली जलकुंभ : धंतोली, कांग्रेस नगर, हम्पयार्ड रोड, तकिया स्लम।

{ओंकार नगर 1 व 2 जलकुंभ : रामटेके नगर, रहाटे नगर टोली, अभय नगर, गजानन नगर, जोगी नगर, पार्वती नगर, भीम नगर, जय भीम नगर, जयवंत नगर, शताब्दी नगर, कुंजीलालपेठ, हावरापेठ, बालाजी नगर, चंद्र नगर, नालंदा नगर, रामेश्वरी, बैनर्जी ले-आउट।

{म्हालगी नगर जलकुंभ : सन्मार्ग नगर, अन्नपूर्णा नगर, नया नेहरु नगर स्लम, विघ्नहर्ता नगर, संतोषी नगर, सरस्वती नगर, शिवशक्ति नगर, जानकी नगर, न्यू अमर नगर, विज्ञान नगर, गुरुकुंज नगर, म्हालगी नगर, गजानन नगर, प्रेरणा नगर, सूर्योदय नगर, महालक्ष्मी नगर, महात्मा गांधी नगर, अष्टविनायक कॉलोनी, राधाकृष्ण नगर, शिवाजी नगर, मां भगवती नगर।

{श्रीनगर जलकुंभ : श्रीनगर, सुंदरबन, 85 प्लॉट, सुयोग नगर, साकेत नगर, अरविंद सोसायटी, बोरकुटे ले-आउट, पीएमजी सोसाइटी, विजयानंद सोसाइटी, संताजी सोसाइटी, डोबी नगर, म्हाडा कॉलोनी आदि। 

{नालंदा नगर जलकुंभ : जय भीम नगर, पार्वती नगर, ज्ञानेश्वर नगर, कैलास नगर, बालाजी नगर, चंद्र नगर, नाईक नगर, मित्र नगर, गजानन नगर, रामेश्वरी, बैनर्जी ले आउट, नालंदा नगर, बैंक कॉलोनी। 

 

Created On :   12 July 2022 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story