गोंदिया जिला पूरी तरह हुआ कोरोना से मुक्त

Gondia district completely free from corona
गोंदिया जिला पूरी तरह हुआ कोरोना से मुक्त
खुशखबरी गोंदिया जिला पूरी तरह हुआ कोरोना से मुक्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गुरुवार का दिन जिलावासियों के लिए खुशखबर लेकर आया है। जिले में189 मरीजों की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं जिले में एकमात्र शेष कोरोना मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही लगभग डेढ़ वर्ष बाद गोंदिया जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। यह सफलता जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्धस्तर पर किए गए प्रयासों तथा ट्रेसिंग, टेस्ट एवं ट्रीटमेंट इस त्रिसूत्री के उिचत नियोजन से प्राप्त हुई है। यहां बता दें कि जिले में अब तक 4 लाख 60 हजार 504 व्यक्तियों की जांच की गई है। जिनमें 41 हजार 225 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। िफलहाल जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत तथा मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है। देश व राज्य में मार्च 2020 के दौरान कोरोना संक्रमण का कहर बरपा था। गोंदिया जिले में कोरोना का पहला मरीज 27 मार्च 2020 को पाया गया था। जिसके बाद से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम-अधिक होती रही। इस बीच संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई। पहले की तुलना में दूसरी लहर जिलावासियों के लिए अधिक घातक सिद्ध हुई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने उचित नियोजन से दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने में सफलता प्राप्त की। शासन-प्रशासन की ओर से अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करने के साथ-साथ कोरोना बीमारी से बचाव को लेकर नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया गया। नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोने, सैिनटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर जोर दिया गया। परिणामस्वरूप मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। आखिरकार, 28 अक्टूबर को शेष सक्रिय मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया। इसके साथ ही जिला कोरोना मुक्त हो गया। 

सामूिहक प्रयास और जनसहयोग से मिली सफलता 

नयना गुंडे, जिलाधिकारी के मुताबिकजिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास एवं नागरिकों के सहयोग से ही आज गोंदिया जिला कोरोना मुक्त हो सका हैं। भले ही अब जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं। लेकिन आगामी समय में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। थोड़ी सी भी चूक घातक हो सकती हैं। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी नागरिकों को कोरोना नियमों का अधिक जिम्मेदारी से पालन करना आवश्यक है। जिला कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन फिर भी मास्क का उपयोग, हाथ धोने एवं सुरक्षित अंतर रखने की आवश्यकता है। कोरोना के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई हंै। 


 

Created On :   29 Oct 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story