पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिये, ढाई घंटे देरी से  चल रहीं ट्रेनें

Gondia : goods train derailed, trains running late by two and a half hours
 पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिये, ढाई घंटे देरी से  चल रहीं ट्रेनें
गोंदिया-सालेकसा रेल मार्ग  पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिये, ढाई घंटे देरी से  चल रहीं ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मुंबई-हावड़ा रेलवे  मार्ग के गोंदिया-सालेकसा रेलवे मार्ग से दौड़ रही मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतर गए।  घटना के कारण इस मार्ग से गुजरनेवाली यात्री ट्रेनें दो से ढाई घंटे देरी से  चल रहीं हैं। घटना 21 अक्टूबर की सुबह लगभग 9.30 बजे के दौरान सामने आयी।  घटना की जानकारी गोंदिया स्टेशन प्रबंधन को मिलते ही दोनों दिशा से आनेवाली ट्रेनों को रोक दिया गया। आजाद हिंद एक्सप्रेस, पोरबंदर, समरसत्ता सहित अनेक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।  
 

Created On :   21 Oct 2021 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story