सेमिनार में यूपीएससी परीक्षा को लेकर किया मार्गदर्शन

Gondia - Guidance regarding UPSC exam in seminar
सेमिनार में यूपीएससी परीक्षा को लेकर किया मार्गदर्शन
गोंदिया सेमिनार में यूपीएससी परीक्षा को लेकर किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। समाज के अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा प्रशासकीय पद प्राप्त कर सके, इसके लिए विश्व सिंधी सेवा संगम, युवा विंग गोंदिया द्वारा रविवार को यू.पी. एस. सी. कोर्स से संबंधित साक्षरता सेमिनार पूज्य सिंधी मनिहारी धर्मशाला में संपन्न किया गया। इस सेमिनार में नागपुर की उदय अकादमी से घनश्यामदास कुकरेजा, डा. वंदना खुशलानी, प्रताप देवानी, राजेश बटवानी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने बखूबी से विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की। विशेष अतिथि के रूप में सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायन चंदवानी, पूज्य सिंधी मनिहारी धर्मशाला के अध्यक्ष राजकुमार नोतानी, शिक्षिका तमन्ना मतलानी मंच पर उपस्थित थे। विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रशासनिक परीक्षा के फार्मेट की पूरी जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से रूबरू होकर चर्चा की गई। जिससे विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित अपनी समस्याओं को निसंकोच मंच पर बैठे वक्ताओं के समक्ष रखी और उन्हें उनका समाधान तत्परता से प्राप्त हुआ। तमन्ना मतलानी ने भी अपने ज्ञान व बात करने की शैली से विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध किया व उनके मन में भविष्य में प्रशासनिक परीक्षा को पास करने की इच्छा जागृत की। इस आयोजन में धरम खटवानी, दीपक कुकरेजा, सी ए सुनील चावला, सुनील मोटवानी, अजय गोपलानी, संजय तेजवानी, श्याम वाधवानी, प्रकाश कोडवानी, प्रदीप कोडवानी, महेश अटलानी, कुणाल वाधवानी, सिद्धार्थ गोपलानी, सुमित वाधवानी, विक्की खटवानी, सुनील सम्भवानी, जयदेव तोलानी, मनीषराय मुक्ता, हरीश खत्री, राम लालवानी, सुखदेव रामानी, सपना आहूजा, पूजा तनवानी, विधि कुकरेजा, दया खटवानी का सहयोग रहा। मंच संचालन सुनील मोटवानी ने तथा आभार प्रदर्शन  दीपक कुकरेजा द्वारा किया गया।

Created On :   13 Oct 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story