बना रिकार्ड, अब तक 10 लाख 9 हजार लोगों ने लगवा ली वैक्सीन

Gondia - Record made, so far 10 lakh 9 thousand people got the vaccine
बना रिकार्ड, अब तक 10 लाख 9 हजार लोगों ने लगवा ली वैक्सीन
गोंदिया बना रिकार्ड, अब तक 10 लाख 9 हजार लोगों ने लगवा ली वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र विकल्प होने के कारण शासन-प्रशासन द्वारा संपूर्ण राज्य में ‘एक ही मिशन-टीकाकरण’ मुहिम जोरशोर से चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत जिला प्रशासन की ओर से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष शििवरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसे नागरिकों का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। परिणामस्वरूप, जिले में 24 सितंबर तक वैक्सीन लेनेवालों की संख्या 10 लाख पार कर चुकी है। वर्तमान में जिले में केवल 7 सक्रिय मरीज होकर उन पर उपचार शुरू है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 10 लाख 8 हजार 908 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन ली है। इसमें जिले के अब तक 7 लाख 22 हजार 574 नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। जबकि 2 लाख 86 हजार 334 लाभार्थियों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं। तहसीलवार मिली जानकारी के अनुसार अब तक गोंदिया तहसील में 2 लाख 7 हजार 642, आमगांव तहसील में 91 हजार 998, तिरोड़ा तहसील में 1 लाख 6 हजार 314, गोरेगांव तहसील में 94 हजार 221, सालेकसा तहसील में 73 हजार 669, देवरी तहसील में 82 हजार 177, सड़क अर्जुनी तहसील में 94 हजार 161, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 1 लाख 16 हजार 125 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 42 हजार 601 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है। इधर, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर अाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाए जाने से काफी हद तक कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा फिलहाल राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम होने की बात कहीं जा रही हैं। जिलाधिकारी नयना गुंडे ने सभी जिलावासियों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। साथ ही कोरोना पर मात करने के लिए टीका लगवाना एकमात्र उपाय है। सभी नागरिकों से कोरोना टीकाकरण करने का आह्वान किया गया है। 

भंडारा में तीन स्वस्थ, गोंदिया में नहीं कोई नया संक्रमित

पिछले 24 घंटे में शनिवार, 25 सितंबर को गोंदिया जिले में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही जिले में 7 सक्रिय मरीज होकर सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं भंडारा में शनिवार को 709 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तो तीन मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही जिले में अब िसर्फ दो सक्रिय मरीज होकर उन पर उपचार शुरू है। गोंदिया के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत तथा मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है। जिले में अब तक 41 हजार 220 कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं भंडारा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने का रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत तथा मृत्युदर 1.89 प्रतिशत है। जिले में अब तक 4 लाख 59 हजार 898 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है। 

 

Created On :   26 Sept 2021 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story