आर्मी-डे पर गोंदियावासियों ने लगाई दौड़

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पूरे देश में 15 जनवरी को नेशनल आर्मी डे मनाया गया। इस अवसर पर गोंदिया में मैराथॉन का आयोजन किया गया था। जिसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर जिलाधिकारी सहित हजारों ने दौड़ लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में मैराथॉन में हिस्सा लेने के लिए स्पर्धक उपस्थित थे। सभी स्पर्धक आर्मी रंग की टी-शर्ट पहने होने से गोंदिया शहर आर्मी कैम्प में बदल गया। इस तरह का दृश्य 15 जनवरी को दिखाई दिया। बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोंदिया की ओर से 15 जनवरी को नेशनल आर्मी डे के अवसर पर तीन समूह में मैराथॉन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथॉन दौड़ में 3, 8 एवं 16 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। अलग-अलग कैटेगरी में दौड़ लगाने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले स्पर्धकों को पुरस्कार भी घोषित किए गए। सभी स्पर्धकों को आर्मी रंग की टी-शर्ट प्रदान की गई। सुबह 6 बजे से स्पर्धक इंदिरा गांधी स्टेडियम क्षेत्र में ईकठ्ठा होना शुरू हो गया। लगभग 2 हजार से अधिक स्पर्धकों ने आर्मी टी-शर्ट पहनकर मॅराथॉन के लिए तैनात हुए। जिसमें जिलाधिकारी डा. चिन्मय गोतमारे ने भी हिस्सा लेकर मॅराथॉन को हरी झंडी दिखाकर मॅराथॉन की शुरुआत की। इस मैराथॉन में स्वयं जिलाधिकारी गोतमारे ने भी दौड़ लगाई। इस दौरान सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए। जिसे सफल बनाने में डा. विकास जैन, डा. गौरव अग्रवाल, डा.पीयूष जायस्वाल तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया।
Created On :   16 Jan 2023 8:10 PM IST