11 दिसंबर को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

Gondia will get the gift of Vande Bharat Express on December 11
11 दिसंबर को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
गोंदिया 11 दिसंबर को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आगामी 11 दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात गोंदिया को मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे द्वारा बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच छठी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय रेलवे इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी और लगभग साढ़े पांच घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से रवाना होगी और शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनें नागपुर से बिलासपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे का समय लेती हैं, जबकि यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में यह दूरी तय करेगी।

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे संचालित करेगी। यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन यात्रा के समय को 25 से 45 फीसदी तक कम कर देती है।

रेलवे डीआरयूसीसी मेंबर इंजी. जसपालसिंह चावला ने बताया की वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के रेल यात्रियों को अत्याधुनिक ट्रेनों की सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ यात्रा के दौरान समय की बचत भी होगी।  गौरतलब हैं कि गोंदिया जिला धान का कटोरा के रूप में विख्यात है। साथ ही यहां का बाजार क्षेत्र भी  बड़ा है। व्यवसायियों के साथ ही उ‌द्योगपतियों के आवागमन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुविधाजनक साबत होगी। जिससे अधिकांश नागरिक वंदे भारत को लेकर उत्सुक हैं।

Created On :   6 Dec 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story