जिले में हो रही अच्छी बारिश, बांधों में जलस्तर बढ़ने का इंतजार

डिजिटल डेस्क, अकोला. जून के बाद जुलाई में भी अकोला जिले में धुआंधार बारिश का दौर जारी है। जिले के अलग-अलग परिसरों में तेज बारिश के कहर का एहसास नागरिक कर चुके है। दो-तीन दिनों से रूक-रूक कर होनेवाली तेज बारिश से नदी-नाले ऊफान पर है, लेकिन इस बारिश के बावजूद बांधों का जलस्तर नहीं बढ़ पाया है। महान के काटेपूर्णा बांध में 30.14 प्रतिशत तथा वान के 40.08 प्रतिशत जलसंग्रह है। पिछले वर्ष हुई अच्छी बारिश की वजह से बांधों में पर्याप्त जलसंग्रह है, लेकिन इस बार की बारिश से बांधों के जलस्तर पर खासा असर नहीं पड़ा।
अकोला शहर की जलापूर्ति महान स्थित काटेपूर्णा बांध पर निर्भर है। इसी प्रकार वान बांध पर अकोट, तेल्हारा समेत 84 ग्राम योजना अंतर्गत आनेवाले ग्रामवासी निर्भर है। पेयजल समेत कृषि के लिए इन बांधों से पर्याप्त पानी मिल पाता है। मोर्णा, निर्गुणा, उमा, दगडपारवा, पोपटखेड समेत कई छोटे-बड़े बांध कृषि क्षेत्र का आधार बन जाते है। बांधों में बारिश के मौसम की शुरूआत में ही पर्याप्त जलसंग्रह उपलब्ध है। आगामी दिनों में बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर सभी बांध इस बार भी शतप्रतिशत भर सकते है। बार्शिटाकली तहसील के काटेपूर्णा बांध की उपयुक्त जलसंग्रह क्षमता 86.35 दलघमी है, जिसमें अब 26.06 दलघमी जलसंग्रह है। दगडपारवा बांध की उपयुक्त जलसंग्रह क्षमता 10.19 दलघमी है, जिसमें 4.21 दलघमी पानी उपलब्ध है। वान प्रकल्प की उपयुक्त जलसंग्रह क्षमता 81.95 दलघमी है, जिसमें 32.85 दलघमी जलसंग्रह है। मोर्णा की क्षमता 41.46 दलघमी है, जिसमें 38.47 दलघमी जलसंग्रह उपलब्ध है। निर्गुणा बांध की क्षमता 28.85 दलघमी है, जिसमें 7.62 दलघमी जलसंग्रह है। उमा बांध की क्षमता 11.68 दलघमी है, जिसमें 1.72 दलघमी पानी उपलब्ध है। पोपटखेड बांध की क्षमता 10.71 दलघमी है, जिसमें 5.95 दलघमी जलसंचय है।
वान जलग्रहण क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश
बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश न होने से बांधों के जलसंग्रह में तेजी से इजाफा नहीं हो पाया है। वान व दगडपारवा जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। वान परिसर में 247 तथा दगडपारवा परिसर में 244 मिमी बारिश हुई। काटेपूर्णा जलग्रहण क्षेत्र में 147, मोर्णा में 179 मिमी, निर्गुणा में 27, उमा में 50 तथा पोपटखेड परिसर में 194 मिमी बारिश हुई।
Created On :   10 July 2022 4:34 PM IST