डॉक्टर दम्पति के घर से 20 लाख का माल उड़ाया

Goods worth 20 lakhs stolen from doctor couples house
डॉक्टर दम्पति के घर से 20 लाख का माल उड़ाया
यवतमाल डॉक्टर दम्पति के घर से 20 लाख का माल उड़ाया

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. सेवानिवृत्त चिकित्सक ठाकरे दम्पति के घर सोमवार की रात 20 लाख की चोरी हुई। इसमें 350 ग्राम सोने के जेवर, आधा किलो चांदी और 1 लाख रुपए नकद  का समावेश है। यह चोरी की वारदात सोमवार की शाम को 7 से 9 बजे बाहर जाने के बीच हुई है। रात में जैसे ही दंपति घर लौटे तब इस चोरी का पता चला, जिससे घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी ने पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया है। इस मामले की शिकायत सोमवार की देर रात अवधुतवाड़ी थाने में दी गई है। 

डा. रवींद्र गुलाब ठाकरे का उज्वल नगर में घर है। चोर गेट फांदकर छत पर चढ़े और छत का दरवाजा खुला था। इसी दरवाजे से घर प्रवेश करने का अनुमान लगाया जा रहा है। चोर नेे अालमारी मंे रखे जेवर और राशि उड़ा ली। घर के पीछे के दरवाजे का ग्रील भी टूटा हुआ दिखाई दिया। चोरी होने की सूचना अवधुतवाड़ी थाने में रात को  दी गई, जिसके चलते पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। 

डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यवतमाल के एसपी डा.पवन बनसोड और डीवाईएसपी चंपत भोसले भी घटनास्थल पहंुचे। उन्होंने वड़गांव थानेदार और उनकी टीम को जांच करने के लिए मार्गदर्शन किया। 

Created On :   8 Feb 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story