चोर से दोपहिया समेत 3.68 लाख का माल बरामद

चोर से दोपहिया समेत 3.68 लाख का माल बरामद
समुद्रपुर चोर से दोपहिया समेत 3.68 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के स्प्रिंकलर-नोजल व सात दोपहिया समेत कुल 3 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी का नाम आंबेडकर नगर समुद्रपुर निवासी विशाल नारायण डोंगरे (26) आंबेडकर है। वह वर्तमान में नागपुर के वानाडोंगरी स्थित विजय नगर में निवास करता है।  जानकारी के अनुसार समुद्रपुर तहसील के शिवणी पारधी बेडा निवासी कुमान पवार (37) ने 8 हजार रुपए मूल्य के 16 स्प्रिंकलर व नई बिना क्रमांक की दोपहिया चोरी जाने की शिकायत समुद्रपुर पुलिस थाना में की थी। इस प्रकरण में अनिल वाघमारे ने मामला दर्ज किया था। अरविंद येनुरकर मामले की जांच कर रहे थे। जांच दरम्यान मिली जानकारी के आधार पर आरोपी विशाल डोंगरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके पास से स्प्रिंकलर व दोपहिया समेत कुल 83 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद उसके पास से विविध जगहों से चोरी की 7 दोपहिया उसके पास से जब्त की गई। 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम के निर्देशानुसार समुद्रपुर के थानेदार प्रशांत काले के मार्गदर्शनानुसार विक्की मस्के, अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, वैभव चरडे ने की है।

आर्वी में भी चोरी की दो दोपहिया जब्त

उधर आर्वी की स्थानीय पुलिस ने दोपहिया चोरी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दो आरेपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की दो दोपहिया जब्त की गई है। आरोपियों के नाम अनिकेत पखाले (21) व ऋषिकेश नागले (25) हैं। शहर के जनता नगर निवासी राजेंद्र कुपाले की एमएच 31 एए 1332 क्रमांक की दोपहिया घर में रखी थी जो 26 नवंबर 2022 को चोरी हो गई थी। 

शिकायत के आधार पर आर्वी पुलिस जांच कर रही थी कि अमरावती जिले के तिवसा तहसील स्थित मारडा (पठाल) निवासी अनिकेत पखाले के पास संदिग्ध रूप से दोपहिया रखी होने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर पंच व कर्मचारी निजी वाहन से उसके गांव पहुंचे। तलाशी लेने पर एमएच 27 बीएल 9571 क्रंमाक की दोपहिया दिखायी दी। उस इंजन व चेचिस की जांच करने पर एमएच 31 एए 1332 का होने की बात सामने आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की दोनों दोपहिया जब्त की है। यह कार्रवाई आर्वी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंखे के निर्देशानुसार थानेदार भानुदास पिदुरकर के मार्गदर्शन में अमोल बर्डे, सचिन धुर्वे, दिगंबर रूईकर, सुनील मलनकर, अंकुश निचत, नीलेश करडे, श्याम गावनेर, रहुल देशमुख, संदीप कावरे, किरण कुरटकार, अतुल गोटेफोडे ने की हैं।
 

Created On :   25 April 2023 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story