प्राध्यापक के घर से 5.71 लाख का माल चोरी, परिवार गांव गया हुआ था
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सक्करदरा क्षेत्र में एक प्राध्यापक के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित 5 लाख 71 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटना 15 से 29 अप्रैल के दरमियान हुई। पुलिस के अनुसार प्लाॅॅट नं 46, भांंडे प्लाॅॅट, पिरामिड ट्यूशन क्लाॅस के पीछे सक्करदरा निवासी दिगांबर डोमाजी सहारे (69) ने सक्करदरा थाने में चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, घटना के समय वह मकान काे तालाबंद कर परिवार के साथ पवनी, भंडारा गए थे। इस दाैरान अज्ञात चोर उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा और गोदरेज की आलमारी व ऊपरी मंजिल पर लकड़ी की आलमारी से सोने के गहने व नकद 60 हजार रुपए सहित करीब 5.71 लाख रुपए का माल चुरा ले गए।
घटना के बारे में पता चलने पर सेवानिवत्त प्राध्यापक दिगांबर सहारे की शिकायत पर सक्करदरा थाने के हवलदार विजय गुरपुड़े ने अज्ञात आरोपी पर धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   2 May 2023 7:19 PM IST