शराब समेत 9.90 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिला पुलिस ने 19 पुलिस थाना अंतर्गत महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत कुल 14 मामले दर्ज कर कुल 9 लाख 90 हजार 440 रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में कुल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के 19 पुलिस थानांतर्गत महाराष्ट्र शराबबंदी के तहत अभियान चलाते हुए अवैध तरीके से शराब की बिक्री व यातायात करनेवाले के खिलाफ कुल 14 केस करते हुए 9 लाख 90 हजार 440 रूपए का माल जब्त किया। सोमवार को स्थानीय अपराध शाखा ने रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी योगेश अनिल निनावे निवासी सोमनाथे ले-आउट रामनगर और बार मालिक मुकेश जयस्वाल निवासी कलंब जिला यवतमाल (फरार)पर नाकाबंदी कर छापा मारा। यहां से पुलिस ने शराब समेत कुल 5 लाख 95 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. सागर कवडे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड, पुउपनि बालाजी लालपालवाले, पुलिस अमलदार गजानन लामसे, राजेश जयसिंगपुरे, गोपाल बावणकर व गजानन दरणे स्थानीय अपराध शाखा ने की।
Created On :   21 Feb 2023 7:03 PM IST