गुटखा और कार समेत लाखों का माल जब्त

Goods worth lakhs seized including gutkha and car
गुटखा और कार समेत लाखों का माल जब्त
वणी गुटखा और कार समेत लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, वणी (यवतमाल).  पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई कर कार समेत 7 लाख 62 हजार रुपए का गुटखा जब्त किया है। इसमें कार की कीमत 6 लाख और गुटखे की कीमत 1 लाख 62 हजार रुपए बताई जा रही है।  कार्रवाई में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आारोपी का नाम साई नगरी निवासी अब्दुल नदीम अब्दुल मोबीन (30) है। स्थानीय अपराध शाखा का दल वणी तहसील में गश्त पर था। एक कार से गुटखा तस्करी किए जाने की सूचना दल को मिली थी। इसके आधार पर रात से दल ने चिखलगांव के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान कार क्रमांक एमएच 34 एए 7766 पर दल को संदेह हुआ। वाहन को रोककर तलाशी ली गयी। कार से सुगंधित तंबाकू के 160 पैकेट प्रति 200 ग्राम, 450 ग्राम वाले 22 पैकेट पाए जाने से यह माल जब्त कर लिया। अन्न सुरक्षा अधिकारी घनशाम दंदे की शिकायत अनुसार आारोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक डा. पवन बन्सोड के मार्गदर्शन में एलसीबी के दल ने की। बता दें कि इसके पूर्व शनिवार को वणी पुलिस ने कार्रवाई कर 2 लाख 64 हजार रुपए का प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित तंबाकू आदि पकड़ा था।

Created On :   1 Feb 2023 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story