गौवंश तस्करों से 12 लाख 48 हजार रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). गौवंश तस्करी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। तुमसर तहसील के तामसवाड़ी राज्यमार्ग पर 28 फरवरी को तुमसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों से मवेशियों को मुक्त कराया। साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के पश्चात मुक्त कराए गए मवेशियों को मालीपार चांदोरी ग्राम स्थित भगीरथा गो अनुसंधान बहुद्देशीय संस्था में दाखिल किया है।
गौवंश तस्करी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने संदिग्ध दो वाहन और चालक को पकड़ा। पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 49 एटी 9354 के चालक गोंदिया जिले के अदासी ग्राम निवासी आरोपी मदन ऋषिश्वर उपरीकर (35) और वाहन क्रमांक एमएच 39 सी 6768 के चालक आरोपी गंगाझरी ग्राम निवासी साहिल कलाम पठाण (23) को दोनों वाहनों में 24 मवेशियों को क्रूरता से वहन करते हुए पकड़े गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुमसर पुलिस ने 12 लाख 48 हजार रुपए का माल जब्त किया।
शिकायतकर्ता पुलिस अमलदार सुधीर जयेंद्र धमगाये के शिकायत पर तुमसर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। मुक्त कराए मवेशियों को मालीपार चांदोरी ग्राम स्थित भगीरथा गोअनुसंधान बहुद्देशीय संस्था में दाखिल किया है।
Created On :   2 March 2023 7:57 PM IST