साईंटोला रेत घाट पर छापा 2 करोड़ रुपए का माल जब्त- 4 टिप्पर, 2 पोकलेन

Goods worth Rs 2 crores raided at Saintola Sand Ghat, 4 tippers, 2 poklen
साईंटोला रेत घाट पर छापा 2 करोड़ रुपए का माल जब्त- 4 टिप्पर, 2 पोकलेन
गोंदिया साईंटोला रेत घाट पर छापा 2 करोड़ रुपए का माल जब्त- 4 टिप्पर, 2 पोकलेन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के रेत घाटों पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर राजस्व विभाग को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। इसी तरह जिले के वैनगंगा नदी के साईंटोला रेत घाट पर अवैध तरीके से उत्खनन कर गौण खनिज चोरी करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सोमवार,5 दिसंबर की रात्रि में छापामार कार्रवाई करते हुए 2 पोकलेन मशीन, 4 दस पहिये टिप्पर, 20 ब्रॉस रेत सहित लगभग 2 करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में दवनीवाड़ा पुलिस थाने में दस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में दांडेगांव एकाेड़ी निवासी अमर बारबुद्धे(31), ग्राम नीलागांेदी निवासी महेश शहारे (35), नवेगांव धापेवाड़ा निवासी रामेश्वर सर्याम(36), दिनेश चौधरी (40), तिरोड़ा निवासी यशवंत सोनवाने(35), लोहारा सालेगांव निवासी रवींद्र शहारे(26), गोंदिया निवासी लखन बहेलिया (36), ग्राम कुड़वा निवासी आशीष नागपुरे(37), ग्राम मरारटोली निवासी प्रकाश फुंडे (55) व सेलटेक्स कॉलोनी, गोंदिया निवासी सरफराज गोंडील (35) शामिल है। 

पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रेत का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दवनीवाड़ा थाना अंतर्गत वैनगंगा नदी के साईंटोला रेत घाट से अवैध रूप से उत्खनन कर गौण खनिज चोरी संबंधी जानकारी मिलते ही यह छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में रेत घाट से टिप्पर क्र. एमएच 35 एएच 1499, टिप्पर क्र. एमएच 35 एजे 5699, टिप्पर क्र. एमएच 35 एजे 7299 व टिप्पर क्र.एमएच 35 एजे 2906 रेती से भरे पाए गए। 

वहीं दो पोकलेन मशीन उत्खनन करते हुए मिली। इस मामले में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करते हुए लगभग 2 करोड़ 15 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवड़ेकर के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल के पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेड़े, पुलिस अमलदार सुजीत हलमारे, महेश मेहर, शैलेशकुमार निनावे, सन्नी चौरसिया, दया घरत आदि ने की है।

Created On :   7 Dec 2022 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story