- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Goons used to break Shiv Sena MLAs - Sanjay Raut
दैनिक भास्कर हिंदी: शाह की चुप्पी रहस्यपूर्ण, राऊत का आरोप - शिवसेना विधायकों को तोड़ने के लिए गुंडों का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री पद को लेकर रार के बीच शिवसेना सांसद संजय राऊत ने नाम लिए बैगर भाजपा पर पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि सरकारी मशीनरी शिवसेना के विधायकों से संपर्क करने के लिए गुंडों का इस्तेमाल कर रही है। कुछ गुंडे हैं जो जेल से छूटकर राजनीति में बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं उन्हें राज्य सरकार का आशीर्वाद मिला है। इन गुंडों ने पिछले 10 दिनों में शिवसेना के विधायकों पर दबाव डालने की बहुत कोशिश की। लेकिन महाराष्ट्र में ये गुंडागर्दी तक नहीं चली और सभी गुंडे बिल में घुस गए। ये गुंडे किसके पास जा रहे थे और क्या बातचीत कर रहे थे। इसकी जानकारी मेरे पास आ गई है जल्द ही मैं इसका खुलासा करूंगा। राऊत ने कहा कि ऐसी गंदी राजनीति तो गुंडों की टोली भी नहीं करती। इस तरह की राजनीति महाराष्ट्र को शोभा नहीं देती। इसके जवाब में भाजपा की ओर से प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने नाशिक में कहा कि राऊत को गुंडों के इस्तेमाल के बारे में सबूत देना चाहिए। राऊत को ऐसे बयानों से बचना चाहिए जिससे युति में तनाव पैदा हो। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवाब मलिक ने कहा कि राऊत ने जो कहा है वो सत्य है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में गुंडों और बेहिसाब पैसों का इस्तेमाल करके ही 105 सीटें हासिल की है।
शिवसेना के मुख्यमंत्री शीवतीर्थ पर लेंगे शपथ
राऊत ने कहा कि शिवसेना के मुख्यमंत्री का शपथ विधि समारोह दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान के शीवतीर्थ पर होगा। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार भाजपा ने नए मंत्रिमंडल की शपथविधि के लिए वानखेड़े स्टेडियम और महालक्ष्णी रेस कोर्स का मैदान बुक किया है। मुझे पता नहीं कि भाजपा के मुख्यमंत्री कितनी जगहों पर शपथ लेंगे। लेकिन मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि शिवसेना के मुख्यमंत्री शिवतीर्थ पर लेंगे। राऊत ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि सरकार बनाने के लिए पार्टी के पास कई विकल्प हैं। इसमें से एक विकल्प पर चर्चा पूरी हो चुकी है। उद्धव अपने फैसले के करीब पहुंच चुके हैं। आंकड़ों का समीकरण बन जाने के बाद उद्धव खुद मीडिया के सामने आएंगे। राऊत ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन है जो बढ़कर 175 हो सकता है। भाजपा की तरफ से केंद्र सरकार में दो मंत्री पद और दो राज्यों में राज्यपाल देने के प्रस्ताव के सवाल पर राऊत ने कहा कि शिवसेना बाजार में नहीं बैठी है। हमने भाजपा से मुख्यमंत्री पद पर बातचीत की है। अब मुख्यमंत्री पद पर ही चर्चा होगी। यदि भाजपा से चर्चा नहीं हुई तो शिवसेना अपने दम पर मुख्यमंत्री बनाकर दिखाएगी। राऊत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि शिवसेना और भाजपा के बीच के बातचीत शुरू होने में रोड़ा यदि कोई बना है तो वो झूठ बोलने वाले लोग हैं।
अमित शाह की चुप्पी रहस्यपूर्ण
राऊत ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनाने के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुप्पी रहस्यपूर्ण है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद उन्हें सरकार बनाने के लिए रुचि नहीं दिखाई। राऊत ने कहा कि हरियाणा जैसे छोटे प्रदेश में सरकार बनाने की अड़चन को शाह ने आगे आकर खुद सुलझाया लेकिन महराष्ट्र में किसी तरह की पहल नहीं की। राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शाह के सामने सत्ता में भागीदारी के 50-50 फार्मूले की बात हुई थी। इसकी जानकारी उद्धव दे चुके हैं। अगर शाह और उद्धव के बीच बैठक होती तो 50-50 फार्मूले के बारे में बातें स्पष्ट हो गई होती।
पवार राज्य की राजनीति में नहीं लौटेंगे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर राऊत ने कहा कि पवार प्रदेश की राजनीति में नहीं लौटेंगे। वे देश के बड़े नेता हैं। देश का प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। उनके लिए अब कोई पद छोटा है उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा है। राऊत ने कहा कि पवार के कद का अनुभवी नेता देश में नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति का पेंच सुलझाने के लिए अगर हम पवार का मार्गदर्शन लेते हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने भी स्पष्ट किया कि पवार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। अजित ने कहा कि पवार केवल महाराष्ट्र में बदलाव चाहते थे जिसके लिए उन्होंने चुनाव में काफी मेहनत की। चुनाव परिणाम सभी के सामने है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: NCP ने फेरा शिवेसना की उम्मीदों पर पानी, पवार बोले-हम विपक्ष में ही बैठेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति-राज्यपाल के कार्यालय के दुरुपयोग का प्रयास देश के लिए खतरा : शिवसेना
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत फिर बोले शिवसेना का ही होगा सीएम, जुटा लेंगे बहुमत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में शिवसेना ने पलटा पासा, भाजपा नहीं NCP बनेंगी किंगमेकर ?
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सीएम की कुर्सी की खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले शिवसेना नेता संजय राउत