महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए मिला 13 हजार करोड़ - कोटक

Got 13 thousand crores for the development of railway in Maharashtra - Kotak
महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए मिला 13 हजार करोड़ - कोटक
बजट पर चर्चा महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए मिला 13 हजार करोड़ - कोटक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई उत्तर-पूर्व से सांसद मनोज कोटक ने वर्ष 2023-24 के लिए पेश आम बजट को ग्रीन ग्रोथ, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी से भरपूर बताया है। पूंजीगत व्यय के लिए 10 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान इस बजट को खास बनाता है। उन्होंने कहा कि बजट में महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए 13 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान यह दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार किस तरह प्रदेश को आगे ले जाने को तत्पर है। 

लोकसभा में आम बजट पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए मनोज कोटक ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक पांच साल में संप्रग की सरकार ने महाराष्ट्र को रेलवे के लिए औसतन प्रति वर्ष 1,100 करोड़ रूपये दिए थे, लेकिन इस बार 13,539 करोड़ रूपये का प्रावधान महाराष्ट्र के लिए किया गया है। मुंबई रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करने वाले नाना शंकरसेठ के गांव मुरबाद को 70 साल बाद रेलवे लाइन देने का काम भी इसी बजट में किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुंबई के एक लाख 20 हजार रेहड़ी,पटरी, फेरी वालों को एक बटन क्लिक में डीबीटी से पैसा देने की व्यवस्था की है, जो वर्षों से लंबित था।

Created On :   10 Feb 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story