गोंदिया में मेडिकल कॉलेज चालू करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध- डॉ मांडविया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्द्र सरकार गोंदिया में मेडिकल कॉलेज चालू करने को लेकर प्रतिबद्ध है। महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर इस मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा मंे काम हो रहा है। डॉ मांडविया ने यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में भाजपा सांसद सुनील मेंढे के एक प्रश्न के उत्तर में दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी कॉलेज में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। गोंदिया मेडिकल कॉलेज को लेकर कुछ स्थानीय मुद्दे हैं, जिसके चलते मेडिकल कॉलेज चालू नहीं हो पाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोंदिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को रद्द नहीं किया गया है। कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उनकी महाराष्ट्र सरकार से बातचीत हुई है और उम्मीद है कि राज्य सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारे छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े। लिहाजा सरकार ने देश में ज्यादा-से-ज्यादा मेडिकल कॉलेज बनाने का अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 655 हो गई है। केन्द्र सरकार ने 157 मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अनुदान दिए हैं।
Created On :   10 Feb 2023 7:49 PM IST