शासकीय सम्मान के साथ पुलिस कर्मी काे दी गई विदाई

Government honor given to police personnel
शासकीय सम्मान के साथ पुलिस कर्मी काे दी गई विदाई
गोंदिया शासकीय सम्मान के साथ पुलिस कर्मी काे दी गई विदाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गड़चिरोली के नक्सल प्रभावित आउटपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात गोंदिया शहर के कृष्णपुरा वार्ड निवासी पुलिस जवान संजू कावरे का 28 नवंबर को हृदयाघात से निधन हो गया है। सोमवार, 29 नवंबर को पार्वती मोक्षधाम घाट में शासकीय सम्मान के साथ पुलिस कर्मी को अंतिम विदाई दी गई। बताया गया है कि पुलिस जवान संजू कावरे पिछले तीन वर्षों से गड़चिरोली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आउटपोस्ट पर तैनात थे। हमेशा की तरह रविवार को ड्यूटी पर तैनात रहते समय हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को इस घटना की खबर मिलते ही गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने पुलिस जवान के घर में भेंट देकर परिजनों को सांत्वना दी। जिसके बाद सोमवार को हजारों जनसमूह के बीच गोंदिया के पार्वती मोक्षधाम घाट में शासकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर आरपीआई चकाटे, होम डीवाईएसपी तेजस्वी कदम, थानेदार महेश बनसोडे एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे। 

Created On :   30 Nov 2021 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story