सरकारी कार्यालय किसी के बाप की मालकियत नहीं

Government office is not owned by anyones father
सरकारी कार्यालय किसी के बाप की मालकियत नहीं
सोमैया मामले में बोले फडणवीस सरकारी कार्यालय किसी के बाप की मालकियत नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी कार्यालय में भाजपा नेता किरीट सोमैया के जाने को लेकर उठे सवाल पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक कहा है कि सरकारी किसी के बाप की मालकियत का नहीं है। सूचना अधिकार के अंतर्गत कोई भी सरकारी कार्यालय में जानकारी ले सकता है। किरीट सोमैया जानकारी लेने के लिए ही सरकारी कार्यालय में गए थे। गणतंत्र दिन के मौके पर शहर में पहुंचे फडणवीस ने पत्रकारों से चर्चा की। मुंबई में सरकारी कार्यालय में सोमैया के जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। राज्य सरकार ने सोमैया को नोटिस दिया है। कहा जा रहा है कि वे सरकारी कार्यालय के कामकाज में बिनाकारण दखल दे रहे हैं। इस मामले पर फडणवीस ने कहा कि सरकार का दिमाग घूम गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे के संघर्ष के बाद सूचना का अधिकार मिला। किसी भी कार्यालय में जाकर आवश्यकता अनुसार निरीक्षण करने व कुर्सी पर बैठने का अधिकार सामान्य नागरिकों को मिला है। इसी अधिकार के तहत सोमैया सरकारी कार्यालय में गए थे। फडणवीस ने कहा है कि जिस तरह से नोटिस दिया गया उससे लगता है कि सरकारी कार्यालय को निजी संपति समझा जाने लगा है। राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नोटिस देने का अधिकार तुम्हे नहीं है। सोमैया की तस्वीर लेनेवाले के बारे में उन्होंने कहा कि तस्वीर लेनेवाला ही शिकायतकर्ता है।

 

Created On :   27 Jan 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story