आदित्य ने कहा कि सरकार की प्रकृति से कटिबद्धता निश्चित करने के लिए इस साल विभाग के माध्यम से 100 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई जाएगी। आदित्य ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम प्रकृति के लिए समय रखा है। इसी के आधार पर सरकार के दूसरे विभागों के साथ जलवायु परिवर्तन से संबंधित उपाय योजना कर प्रकृतिपूरक जीवन पद्धति के लिए एक्शन प्रारूप तैयार किया गया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Government plans to renamed of Environment department in Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में बदलेगा पर्यावरण विभाग का नाम, अब इन पांच सिद्धांतों पर होगा काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के पर्यावरण विभाग का नाम अब पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग प्रस्तावित किया गया है। राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद पर्यावरण विभाग के नाम में बदलाव होगा। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और पर्यावरण राज्य मंत्री संजय बनसोडे ने यह घोषणा की। आदित्य ने कहा कि जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद पर्यावरण विभाग ‘पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग’ के नाम से जाना जाएगा। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग प्रकृति से संबंधित पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि और आकाश इन पांच सिद्धांतों पर काम करेगा।


पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि व आकाश के लिए कार्य करेगा विभाग
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि विभाग का नाम बदलने के साथ ही विभाग के लक्ष्य और उद्देश्य अधिक व्यापक होंगे। आदित्य ने कहा कि पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि और आकाश पांच सिद्धांतों पर काम करेगा।

इसमें पृथ्वी विभाग के तहत वनीकरण, वनसंवर्धन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवेज प्रबंधन समेत अन्य बिन्दुओं पर काम होगा।

हवा विभाग हवा की गुणवत्ता के लिए उद्योग, परिवहन व अन्य विभागों के सहयोग से वायु प्रदूषण कम करने में मदद करेगा।

जल विभाग संबंधित नदियों का संवर्धन, चालू कामों समेत समुद्री जैव विविधता, जलस्त्रोतों के संवर्धन और संरक्षण, समुद्री किनारे की स्वच्छता से जुड़े कार्य करेगा।

अग्नि विभाग उर्जा स्त्रोत के रूप में अन्य विभागों के साथ उर्जा का परिणामकारक इस्तेमाल और बिजली बचत और नुकसान को टालने के लिए काम करेगा। साथ ही अपारंपारिक ऊर्जा निर्माण के लिए महामार्गों के दोनों किनारों की जगह, बंजर जमीन, खेतों की जमीन जैसी जगहों का इस्तेमाल किया जाएगा।

आकाश विभाग आकाश की विभिन्न परिकल्पनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम और दूसरे पहलुओं पर काम करेगा।

आदित्य ने कहा कि प्रकृति के पांच सिद्धांतों को अपनाए बिना जीवन नहीं जिया जा सकता। सरकार यूएनईपी की थीम प्रकृति के लिए समय के परिकल्पना को साकार करने के लिए दूसरे राज्यों, केंद्र सरकार, गैर सरकारी संस्थाओं, पर्यावरणविदों और राज्य के नागरिकों के सहयोग से काम करेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व पर्यावरण दिवस: पीएम मोदी ने जैव विविधता को संरक्षित करने का किया आग्रह
दैनिक भास्कर हिंदी: हरित आवरण के मूलमंत्र के साथ पर्यावरण संरक्षण की नजीर पेश कर रहा रेलवे
दैनिक भास्कर हिंदी: Environment day: हमारा अस्तित्व प्रकृति के कारण है- कीर्ति कुल्हारी
दैनिक भास्कर हिंदी: Environment day: तेनाली राम विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के लिए कर रहे प्रेरित