गणेशोत्सव से पहले समुद्री किनारों को सुरक्षित बनाए सरकार -  हाईकोर्ट

Government protects coastal edges before Ganeshotsav - HC
गणेशोत्सव से पहले समुद्री किनारों को सुरक्षित बनाए सरकार -  हाईकोर्ट
गणेशोत्सव से पहले समुद्री किनारों को सुरक्षित बनाए सरकार -  हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार गणशोत्सव की शुरुआत से पहले सभी समुद्री किनारों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करे और उन्हें सुरक्षित बनाए। अगामी 13 सितंबर से शुरु होनेवाले गणपति के विसर्जन के लिए समुद्री किनारों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद होते हैं। इसलिए सुरक्षा के कारगर इंतजाम किए जाए। 

जस्टिस शांतनु केमकर व जस्टिस सारंग कोतवाल की बेंच ने जनहित मंच नामक गैर सरकारी संस्था की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। यह याचिका मुख्य रुप से साल 2016 में मुरुड जंजिरा में 14 छात्रों के डूबने की घटना को लेकर दायर की गई थी। याचिका पर गौर करने के बाद बेंच ने कहा कि राज्य सरकार सभी स्थानीय निकायों के साथ समन्वय बनाकर यह आश्वस्त करे की गणेशोत्सव की शुरुआत से पहले सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। बेंच ने कहा कि मुंबई मनपा समुद्री किनारे पर वॉच टॉवर के लिए महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथारिटी से अनुमति के लिए जरुरी आवेदन करे और अथारिटी इस पर 10 सितंबर तक निर्णय ले। 

Created On :   21 Aug 2018 1:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story