उड़ान पुल पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार, जरीपटका में हो रहे निर्माण पर जनहित याचिका

Government should clarify the situation on the flying bridge, PIL on the construction being done in Jaripatka
उड़ान पुल पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार, जरीपटका में हो रहे निर्माण पर जनहित याचिका
हाईकोर्ट की आपत्ति उड़ान पुल पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार, जरीपटका में हो रहे निर्माण पर जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के जरीपटका क्षेत्र के मेकोसाबाग परिसर में बन रहे नए रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माणकार्य को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता रमेश वानखडे ने यह याचिका दायर की है। उनके अधिवक्ता शशिभूषण वहाने के अनुसार, राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी से मकोसाबाग की ओर जाने वाले नागपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर एक रेल ओवर ब्रिज है, जिसका निर्माण 1923 में किया गया था। समय के साथ यह पुल जर्जर हो गया है। इसकी जगह नया पुल बनाया जा रहा है। लेकिन इस पुल की डिजाइन गलत है। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की नियम पुस्तिका के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है। इस पुल का एक छोर गलत जगह पर प्रस्तावित है। इससे दो समुदायों के कब्रिस्तान में आने में परेशानी होगी। वहीं बस्ती में जाने के लिए सही जगह पर डिवाइडर न होने से लोग गलत दिशा में वाहन चलाने लेंगे। इस तरह पुल बना तो क्षेत्र में आवागमन से लेकर तो कई तरह की समस्याएं होंगी। मामले में हाई कोर्ट ने रेलवे, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग और महानगरपालिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
 

Created On :   9 March 2023 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story