26-11 आतंकी हमले की गवाह की घर से जुडी मांग पर विचार करे सरकार - हाईकोर्ट

Government should consider demand 26/11 terrorist attack witness - High Court
26-11 आतंकी हमले की गवाह की घर से जुडी मांग पर विचार करे सरकार - हाईकोर्ट
26-11 आतंकी हमले की गवाह की घर से जुडी मांग पर विचार करे सरकार - हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 26-11 आतंकी हमले की एक गवाह की घर से जुडी मांग पर विचार करने को कहा है। न्यायमूर्ति नीतिन जामदार की खंडपीठ ने कोर्ट प्रशासन को याचिकाकर्ता की याचिका को राज्य के मुख्य सचिव के पास निवेदन स्वरुप विचारार्थ भेजने को कहा है। 

बेघर होने की आशंका से ग्रसित मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले की शिकार देविका रोटवान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में रोटवान ने कहा है कि उसकी वित्तीय स्थिति ठीक न होने के चलते बांद्रा इलाके में स्थित जिस घर में रह रही है। वह उसके किराए का भुगतान नहीं कर पा रही है। इसलिए उसे कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए बनाई गई योजना के तहत घर आवंटित किया जाए। इसके साथ ही उसकी आगे की पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाए। रोटवान इस मामले की सबसे कम उम्र की गवाह है। 
 

Created On :   14 Oct 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story