मोमो चैलेंज गेम को भारत आने से रोके सरकार, शिक्षक परिषद ने केंद्र को लिखा पत्र 

Government should stop Momo Challenge game to coming India
मोमो चैलेंज गेम को भारत आने से रोके सरकार, शिक्षक परिषद ने केंद्र को लिखा पत्र 
मोमो चैलेंज गेम को भारत आने से रोके सरकार, शिक्षक परिषद ने केंद्र को लिखा पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिक्षक परिषद ने केंद्र सरकार से ऑनलाइन मोमो चैलेंज गेम को भारत में आने से रोकने की मांग की है। शिक्षक परिषद के उत्तर मुंबई अध्यक्ष अनिल बोरनारे ने इस संबंध में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम के बाद अब मोबाइल पर खेला जाने वाला मोमो चैलेंज गेम खतरनाक साबित हो रहा है। अर्जेंटीना में एक बच्चा इस गेम का शिकार हो कर अपनी जान गवां चुकी है। इसलिए केंद्र सरकार को इस गेम को भारत में आने से रोकना चाहिए। 

Created On :   23 Aug 2018 9:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story