इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोके सरकार, फडणवीस ने सीएम को लिखा खत

Government should stopped the black marketing of injection Remedisvir: Fadnavis
इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोके सरकार, फडणवीस ने सीएम को लिखा खत
इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोके सरकार, फडणवीस ने सीएम को लिखा खत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कोरोना के उपचार के लिए जरुरी माने जानेवाले इंजेक्शन रेमडेसिवीर की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोक कर गरीब मरीजो के प्राण बचाए जाने चाहिए। फडणवीस ने इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र भी लिखा है। पत्र में फडणवीस ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से भले ही रेमडेसिवीर की पर्याप्त उपलब्धता के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि राज्य के कई जिलों में यह दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। इसके कारण गरीब मरीजों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि रेमडेसिवीर को सरकारी व निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों निशुल्क उपलब्ध कराया जाए। पत्र में दावा किया गया है कि राज्य में रोजाना करीब 20 हजार नए मरीज आ रहे हैं, जबकि हर दिन करीब 450 लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में रेमडेसिवीर की कमी बेहद चिंताजनक है। पत्र में फडणवीस ने कहा है कि अस्पतालों में मरीजो को सीधे केमिस्ट के पास से रेमडेसिवीर लाने के लिए कहा जाता है। इसकी कीमत इतनी है कि इसे खरीद पाना गरीब मरीज के बस की बात नहीं है। रेमडेसिवीर की कमी के चलते बड़े पैमाने पर इसकी कालाबाजारी हो रही है। रेमडेसिवीर का पर्याप्त स्टॉक अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाए, जिससे इसकी कालाबाजारी रुक सके। 

पत्र के मुताबिक बीच में प्रशासन की ओर से रेमडेसिवीर की खरीद की प्रक्रिया शुरु की गई थी, लेकिन इसमें खामी होने के चलते स्टॉक वापस करना पड़ा। नतीजा इसकी कमी के रुप में सामने है। एक तरफ रेमडेसिवीर की कमी व दूसरी ओर गरीब मरीजों की मौत। यह स्थिति बेहद गंभीर है। इसलिए जिला स्तर पर रेमडेसिवीर की खरीद के निर्देश दिए जाए। जिससे गरीब मरीजों के प्राण बचाए जा सके। 

 
 

Created On :   2 Oct 2020 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story