सरकार ने और 6 कर्मियों को किया निलंबित

Government suspended 6 more ST personnel
सरकार ने और 6 कर्मियों को किया निलंबित
गोंदिया सरकार ने और 6 कर्मियों को किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) के कर्मचारियों की हड़ताल को लगभग एक माह पूरा होने जा रहा है। लेकिन सरकार एवं कर्मचारियों के बीच कोई समझौता नहीं होने के कारण हड़ताल खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच, 28 नवंबर को गोंदिया एसटी डिपो के और 6 कर्मचारियों के निलंबन के आदेश प्राप्त हुए है। जिसके बाद अब तक गोंदिया डिपो के कुल 17 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इसके पूर्व ठेका पद्धति पर कार्यरत 19 कर्मचारियों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आक्रामक होकर जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं है। इधर, एसटी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दूरदराज ग्रामीण इलाकों से बसों में सफर करनेवाले यात्रियों एवं मानव विकास की बसों से स्कूल जानेवाले विद्यार्थियों को आवागमन को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर हड़ताल का लाभ उठाकर कालीपीली टैक्सी एवं आॅटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हंै। शाम 6 बजे के बाद तो स्थिति यह हो जाती है कि मुसीबत में फंसे यात्रियांे से मुंह मांगा दाम वसूला जा रहा है। जो सामान्य एसटी किराए से दुगुना नहीं तीगुना भी हो सकता है। ऐसे में विशेष रूप से परिवार सहित बाहर जाने वाले या आने वाले यात्रियों की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है। उन्हें मुंह मांगा किराया देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

25 किमी का किराया 70 रुपए

कालीपीली टैक्सी एवं ऑटो चालकों द्वारा एसटी कर्मियों के हड़ताल को अवसर के तौर पर देखते हुए यात्री किराया दोगुना बढ़ा दिया है। पहले आमगांव से गोंदिया तक 25 किलोमीटर के सफर के लिए प्रति यात्री 50 रुपए किराया वसूला जाता था, जिसे बढ़ाकर प्रति यात्री 70 रुपए किराया वसूला जा रहा है। यहीं स्थिति अन्य मार्गों पर चलने वाली निजी वाहनों की है।
 

Created On :   30 Nov 2021 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story