ग्रामीण अस्पतालों के लिए 500 एंबुलेंस खरीदेगी सरकार

Government will buy 500 ambulances for rural hospitals
ग्रामीण अस्पतालों के लिए 500 एंबुलेंस खरीदेगी सरकार
ग्रामीण अस्पतालों के लिए 500 एंबुलेंस खरीदेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 89 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से 500 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अस्पतालों को एक महीने के भीतर नए एंबुलेंस मुहैया करा दिए जाएंगे। 

टोपे ने कहा कि 500 नए एंबुलेंस खरीदने के लिए 89 करोड़ 48 लाख रुपए के अनुमानित खर्च को प्रशासनिक मंजूर दे दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 253 एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 137 एंबुलेंस ग्रामीण अस्पताल, 106 एंबुलेंस जिला-उपजिला और महिला अस्पतालों को दिए जाएंगे। जबकि 4 एंबुलेंस प्रादेशिक मनोरोग अस्पताल उपलब्ध कराए जाने हैं। उन्होंने कहा कि नए एंबुलेंस से ग्रामीण और सुदूर इलाकों की जनता को अच्छी तरीके से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मार्च महीने में बजट पेश करते समय पुराने एक हजार एंबुलेंस को चरण बद्ध तरीके से बदलकर नए एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उन्होंने इस साल 500 और अगले साल 500 नए एंबुलेंस देने का ऐलान किया था। 

 

Created On :   29 July 2020 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story