339 करोड़ भूमि अधिग्रहण के लिए मंजूर, सरकार देगी 70 प्रतिशत, मनपा का 30 प्रतिशत हिस्सा 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पुराना भंडारा रोड 339 करोड़ भूमि अधिग्रहण के लिए मंजूर, सरकार देगी 70 प्रतिशत, मनपा का 30 प्रतिशत हिस्सा 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. 23 साल से प्रतीक्षारत नेशनल हाइवे क्र.-6 पुराना भंडारा रोड की मुश्किल दूर हो गई है। राज्य सरकार ने मेयो अस्पताल चौक से सुनील होटल तक भूमि अधिग्रहण के लिए 339 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें 70 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देगी, जबकि 30 प्रतिशत हिस्सा मनपा को वहन करना पड़ेगा। इस संबंध में 16 फरवरी को जीआर जारी कर उक्त निधि को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। पुराना भंडारा रोड का निर्माणकार्य शुरू करने की दिशा में इसे बड़ी पहल माना जा रहा है। अधिग्रहण का मामला निपटने पर तत्काल काम शुरू हो सकता है। 60 फीट चौड़ी इस सड़क निर्माण के लिए  केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने पहले 100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। ऐसे में अब इस काम में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। 

वर्ष 2000 से अटका था काम : गौरतलब है कि, 7 जनवरी 2000 को शहर में 45 डीपी रोड मंजूर किए गए थे। इसमें से 44 डीपी रोड बनकर तैयार भी हो गए हैं। सिर्फ पुराना भंडारा रोड का काम अटका है। मेयो अस्पताल चौक से सुनील होटल चौक तक 2500 मीटर लंबा और 60 फीट चौड़ी सीमेंट सड़क तैयार करने का प्रारूप बनाया गया है, लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है। जुलाई 2017 में एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने सड़क चौड़ाईकरण के कार्य में विलंब के लिए मनपा को जमकर फटकार लगाई थी। इस मार्ग पर सीमेंट सड़क तैयार करने के लिए सड़क व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा 100 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। अदालत की फटकार के बाद मनपा के नगर रचना विभाग द्वारा सड़क की नापजोख की गई। इनमें से 470 इमारतें निजी हैं, जबकि 11 भूखंड मनपा के, 92 भूखंड महाराष्ट्र शासन के और 14 भूखंड नागपुर सुधार प्रन्यास के होने का पता चला। निजी भूमि मालिकों को मुआवजा देने के लिए महाराष्ट्र शासन से 129 करोड़ रुपए मांगे थे, जबकि 81 करोड़ रुपए मनपा को जुटाने हैं। राज्य सरकार ने पहली किस्त के रूप में 23.09 करोड़ रुपए दिए थे। यह निधि 41 लोगों को मु‌आवजे के रूप में बांटी गई है। इनकी रजिस्ट्री भी करके दी गई और मनपा ने कब्जा पत्र भी लिया है। हाल में 43 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई है। अब सरकार ने 339 करोड़ रुपए निधि वितरण के सैद्धांतिक मंजूरी देकर काम की बाधा दूर की है। 

मेयो से सुनील होटल तक लगे शिविर:  पुराना भंडारा रोड के लिए पिछले काफी समय से प्रयासरत मध्य नागपुर विकास आघाड़ी के अध्यक्ष भूषण दड़वे और रवींद्र पैगवार ने सरकार द्वारा जीआर जारी करने पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक प्रवीण दटके, विकास कुंभारे का आभार जताते हुए काम में तेजी लाने की मांग की है। साथ ही विकास कार्य की बाधाओं को त्वरित हल करने के लिए मेयो अस्पताल चौक से सुनील होटल तक प्रशासन से शिविर लगाने की मांग की है। शिविर के माध्यम से जिनकी जगह प्रकल्प में जा रही है, उनकी समस्याओं का त्वरित निपटारा हो सकेगा। 


 

Created On :   26 Feb 2023 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story