मातंग समाज के लिए एक लाख घर देगी सरकार, मुख्यमंत्री का ऐलान 

Government will give one lakh houses for Mathang Samaj, CM announces
मातंग समाज के लिए एक लाख घर देगी सरकार, मुख्यमंत्री का ऐलान 
मातंग समाज के लिए एक लाख घर देगी सरकार, मुख्यमंत्री का ऐलान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे ने अपने साहित्य से वंचितों की आवाज बुलंद करने का कार्य किया। इस लिए उनके जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर मातंग समाज के लिए एक लाख घर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही। वे गुरुवार को अण्णा भाऊ साठे जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर बांद्रा के रंगशारदा सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर अण्णा भाऊ साठे की स्मृति में डाक टिकट पर भी जारी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अण्णा भाऊ साठे ने वंचित शोषितों की व्यथा को अपने साहित्य में स्थान दिया। उनकी रचनाओं का 27 भाषाओं मे अनुवाद किया गया। इससे उनके साहित्य की खासियत पता चलती है। हमारी कोशिश होगी की उनके विचार व साहित्य समाज के सभी घटक तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातंग समाज को एक लाख घर दिया जाएगा। चिरागनगर स्थित लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे के स्मारक का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। साथ ही पुणे में लहूजी सालवे स्मारक के लिए पांच एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। इस स्मारक के निर्माण के लिए जरूरी निधि भी दे दी गई है। 

बनेगी फिल्म

उन्होंने कहा कि अण्णा भाऊ साठे के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी तैयार की जाएगी। इसके लिए जरूरी निधि सरकार देगी। इस मौके पर राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अण्णा भाऊ साठे जन्मशताब्दी के अवसर पर हमें डाक टिकट जारी करने का सौभाग्य मिला। सरकार ने केवल आठ दिनों में डाक टिकट जारी करने का प्रस्ताव स्वीकार किया।     
 
 

Created On :   1 Aug 2019 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story