कंपनी को पानी उपलब्ध कराएगी सरकार, मंजूरी मिली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने गडचिरोली के एटापल्ली तहसील के सुरजागड में स्थित लॉईड्स मेटल एंड एनर्जी कंपनी को 4.818 दलघमी (दस लाख घन मीटर) पानी देने के लिए मंजूरी प्रदान की है। कंपनी को बांडे नदी (इंद्रावती घाटी) से औद्योगिक इस्तेमाल के लिए पानी उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को राज्य के जलसंसाधन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने कंपनी को पानी उपलब्ध कराने के लिए वसूले जाने वाले दर को लेकर करार करने को कहा है। उपमुख्यमंत्री तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बीते 29 दिसंबर को हुई राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में कंपनी को पानी उपलब्ध कराने के बारे में फैसला लिया गया था। इसके पहले विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल के कार्यकारी निदेशक ने कंपनी को बांडे नदी से पानी उपलब्ध कराने के संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा था।
Created On :   13 Jan 2023 9:54 PM IST