- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बायोमीट्रिक अटेंडेंस से ग्राम...
बायोमीट्रिक अटेंडेंस से ग्राम पंचायतों ने बनाई दूरी, निर्देश के बावजूद नहीं हो रहा अमल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों की उपस्थिति पर नियंत्रण के लिए ग्राम विकास विभाग ने 2 साल पूर्व बायोमीट्रिक अटेंडेंस प्रणाली शुरू करने के राज्य की सभी जिला परिषदों को निर्देश दए थे। 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों के लिए यह लागू किया गया है, लेकिन दो साल में जिले की सभी ग्राम पंचायतों ने इससे दूरी बनाए रखी है। एक भी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास विभाग के आदेशों पर अमल नहीं किए जाने से ग्राम पंचायत कर्मचारियों की मनमानी चल रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों, ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचने की अनेक शिकायतें मिलती रही हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति पर नियंत्रण करने की दृष्टि से सन 2016 में ग्राम विकास राज्यमंत्री ने 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू करने के जिला परिषदों को निर्देश दिए थे। जिला परिषद ने पात्र 112 ग्राम पंचायतों को पत्र भेजकर बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली कार्यान्वित करने के निर्देश दिए, परंतु बायोमीट्रिक प्रणाली के लिए आने वाला खर्च करने से ग्राम पंचायतों ने हाथ खड़े कर दिए।
पंचायत विभाग को पत्र भेजकर असमर्थता जताई गई। इस समस्या का हल निकालने के लिए पंचायत विभाग ने जिला वार्षिक नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 112 ग्राम पंचायतों में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली पर अपेक्षित खर्च 7 लाख, 84 हजार निधि मंजूर करने का प्रस्ताव डीपीसी को भेजा था। इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ग्राम पंचायत कर्मचारियों पर कोई रोकटोक नहीं रहने से ग्रामीण जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
समय का पालन होगा
ग्राम पंचायत में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू होनी चाहिए। इससे कर्मचारियों में अनुशासन पालन की आदत होगी। अभी कोई रोकटोक नहीं रहने से कार्यालय में आने-जाने का कोई समय नहीं है। कर्मचारी निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित रहने से नागरिकों की सुविधा होगी। ग्रापं में बायोमीट्रिक प्रणाली के लिए आने वाले खर्च का जिप को प्रावधान करना चाहिए।
मनीष फुके, जिला महासचिव, सरपंच सेवा संघ तथा सरपंच, येनीकोणी ग्राम पंचायत
Created On :   28 July 2018 6:35 PM IST