छत्तीसगढ़ी महोत्सव में दिखी परंपरा और संस्कृति की शानदार झलक

Great glimpse of tradition and culture seen in Chhattisgarhi Festival
छत्तीसगढ़ी महोत्सव में दिखी परंपरा और संस्कृति की शानदार झलक
छत्तीसगढ़ी महोत्सव में दिखी परंपरा और संस्कृति की शानदार झलक

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में आयोजित तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी महोत्सव में छग के कलाकारों ने लोककला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की शानदार झलक प्रस्तुत की। लोकगीतों पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन कर झूमते रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। 

छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा पेश किए गए लोक कलाओं के प्रस्तुतिकरण से छत्तीसगढ़ी महोत्सव का शानदार समापन हुआ। नागपुर महानगरपालिका की ओर से डिप्टी सिग्नल मंडई मैदान पर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी लोककला महोत्सव का आयोजन किया गया। विविध छत्तीसगढ़ी कलाओं का दर्शन और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान कराने वाले इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में विधायक प्रा. अनिल सोले, मोहन मते, पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महोत्सव का संयोजक स्थायी समिति के सभापति प्रदीप पोहाणे, भाजपा के शहर अध्यक्ष पूर्व महापौर प्रवीण दटके, वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, लकड़गंज जोन के सभापति राजकुमार सेलोकर, नगरसेविका चेतना टांक, सरिता कावरे, नगरसेवक अनिल गेंडरे उपस्थित थे। 

खुलासा: दाऊद के गैंग को मिली थी अजमल कसाब को मारने की सुपारी

लोक कलाकारों का किया गया सत्कार
मंच पर प्रमुख अतिथि के हाथों लोक कलाकारों का सत्कार किया गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के कलाकार गोरेलाल बर्मन, दिलीप षडंगी, आरू साहू, पूनम तिवारी, दीपक अर्जुनदा ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छत्तीसगढ़ी बंधुओं ने उन्हें सकारात्मक प्रतिसाद दिया। इस अवसर पर भारत सारवा, हर्षद घटोले, शुभम पाटील, शंकर गौर, ईश्वर कावरे, शैलेश नैताम, कमलेश शाहू, लोकेश बावनकर, अजीत कौशल, प्रतीक वैद्य आदि उपस्थित थे। 

Created On :   18 Feb 2020 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story