- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में तेजी से बढ़ा जलाशयों का...
गोंदिया में तेजी से बढ़ा जलाशयों का जलस्तर, कालीसराड बांध के गेट खोले
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में पिछले दो दिनों से हुई बारिश के बाद जिले के प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में अचानक बढ़ोत्तरी रिकार्ड की गई। बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग गोंदिया के कार्यकारी अभियंता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे जिले के इटियाडोह जलाशय में 84.57 प्रतिशत, सिरपुरबांध में 38.33 , पुजारीटोला में 86.04, कालीसराड़ में 82.21 एवं संजय सरोवर में 49.71 प्रतिशत जल संग्रह रिकार्ड किया गया। इस दौरान 16 अगस्त को तड़के 3 बजे के दौरान पुजारीटोला जलाशय के 11 गेट 1.20 मीटर तक खोले गए। इससे 34 हजार 200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उसी प्रकार कालीसराड़ बांध के भी 3 गेट 3 फीट तक खोले गए हैं। इससे 8 हजार 160 क्यूसेक पानी का नि:स्सारण किया जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश हुई है। जिले में औसतन 57.02 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
किसानों के चेहरे खिले
पिछले माह 16 व 17 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश के लगभग एक माह बाद जिले में इतनी अच्छी बारिश दर्ज की गई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को सुबह 8 बजे तक जिले की गोंदिया तहसील में 57.17 मिमी, गोरेगांव में 40.40, तिरोड़ा में 46.80, अर्जुनी मोरगांव में 69.28, देवरी में 73.13, आमगांव में 45.60, सालेकसा में 27.47 एवं सड़क अर्जुनी तहसील में 96.37 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जिसका औसत 57.02 मिमी है।
जिले में इस वर्ष 1 जून से 16 अगस्त तक 789.81 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जो इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश का 88.11 प्रतिशत है। जिले के कुल 33 राजस्व मंडलों में से 14 मंडलों एवं 8 तहसीलों में से 3 तहसीलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। हालांकि 16 अगस्त को सुबह को अच्छी बारिश होने के बाद दोपहर को मौसम साफ हो गया और धूप खिल आई।
3 तहसीलों एवं 14 मंडलों में अतिवृष्टि
16 अगस्त को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के रिकार्ड के अनुसार अर्जुनी मोरगांव, देवरी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में अतिवृष्टि दर्ज की गई। इस दौरान अर्जुनी मोरगांव में 69.28 मिमी, देवरी में 73.13 मिमी तथा सड़क अर्जुनी तहसील में 96.37 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। उसी प्रकार राजस्व मंडलों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में गोंदिया तहसील के रतनारा मंडल में 71.00 मिमी, रावनवाड़ी में 73.20 मिमी, कामठा में 70.00 मिमी, तिरोड़ा तहसील के सिहोरा में 68 मिमी, अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोंडगांवदेवी में 77.00 मिमी, अर्जुनी मोरगांव में 84.40 मिमी, महागांव में 76.40 मिमी तथा केशोरी में 65.60 मिमी, देवरी तहसील के मुल्ला में 66.00 मिमी, देवरी में 96.40 मिमी, आमगांव तहसील के कट्टीपार में 73.20 मिमी, सड़क अर्जुनी तहसील के सौंदड़ में 90.10 मिमी, डव्वा में 70.00 मिमी तथा सड़क अर्जुनी में 129.00 मिमी बारिश दर्ज की गई है। ।
Created On :   17 Aug 2018 2:21 PM IST