- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुणे में बनेगा नया ग्रीनफील्ड...
पुणे में बनेगा नया ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मिला क्लीयरेंस

- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 2016 में पुणे जिले के पुरंदर में नए ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की थी।
- पुणे के पुरंदर में नए ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
- पुरंदर में बनने वाले नए ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्री उड़ानों से लेकर मालवाहक जहाज तक की आवाजाही अधिक संख्या में हो सकेगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे के पुरंदर में नए ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि उसकी तरफ से इस एयरपोर्ट की जगह को उपयुक्त मानते हुए साइट क्लीयरेंस दे दी गई है।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा पुणे के लोहगांव स्थित हवाई अड्डे की क्षमता समाप्त हो गई है। उन्होने उम्मीद जताई कि पुरंदर में बनने वाले नए ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्री उड़ानों से लेकर मालवाहक जहाज तक की आवाजाही अधिक संख्या में हो सकेगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 2016 में पुणे जिले के पुरंदर में नए ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की थी। उपयुक्त जमीन नहीं मिल पाने की वजह से पुणे में एयरपोर्ट बनाने का यह प्रोजेक्ट पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से अटका हुआ था।
Created On :   8 May 2018 8:11 PM IST