किराना व्यवसायी पर छुरे से हमला, मचा हड़कंप

Grocery businessman attacked with a knife
किराना व्यवसायी पर छुरे से हमला, मचा हड़कंप
चिखली किराना व्यवसायी पर छुरे से हमला, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, चिखली। स्थानीय मार्केट परिसर में स्थित एक किराना दुकान के मालिक पर छूरे से हमला कर घायल करने की घटना २९ जुलाई की दोपहर डेढ़ बजे दरमियान घटी। इस मामले में महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ चिखली पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। इस पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, फिर्यादी ऋषिकेश मदन शिंदे (२३) निवासी नांद्राकोली तहसील बुलढाणा का साप्ताहिक बाजार में किराना माल का दुकान है। २९ जुलाई को दुकान पर काम करनेवाला मजदूर विवेक लोखंडे व दुकान मालिक ऋषिकेश शिंदे अपने काम में व्यस्त थे। दरमियान अचानक से दिवाणी न्यायालय परिसर निवासी जाबराबाई अपना बेटा शाहरूख व अन्य एक बेटे के साथ दुकान के सामने दाखिल हुए। इस समय जाबराबाई के साथ आए एक युवक ने ऋषिकेश शिंदे के पीठ में छुरा घोंपकर तीनों ने घटनास्थल से पलायन किया। अचानक हुए इस हमले में घायल शिंदे को उनके रिश्तेदार बलीराम तायडे ने बुलढाणा स्थित जिला अस्पताल में उपचार हेतू दाखिल किया है। इस मामले में ऋषिकेश शिंदे की शिकायत पर चिखली पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा ३०७, ३४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया है। अधिक जांच चिखली पुलिस कर रहे है।

Created On :   31 July 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story