किराना व्यापारी को उथली हीरा खदान में मिला नयाब हीरा

Grocery businessman found Nayab diamond in shallow diamond mine
किराना व्यापारी को उथली हीरा खदान में मिला नयाब हीरा
किराना व्यापारी को उथली हीरा खदान में मिला नयाब हीरा

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के हीराधारित क्षेत्र रानीपुर में एक किसान के खेत में खोदी गयी उथली हीरा खदान में एक किराना व्यापारी को 13.21 कैरेट वजनी उज्जवल जेम क्वालीटी का नयाब हीरा प्राप्त हुआ है। किराना व्यापारी राहुल अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जनकपुर को मिले हीरे की कीमत 50 लाख रूपये से भी अधिक बतायी जा रही है। किराना व्यापारी राहुल द्वारा किसान लोक सिंह यादव की निजी भूमि में किसान की सहमति से हीरा उत्खनन के लिये जिला हीरा कार्यालय से 20 फरवरी 2019 को पट्टा प्राप्त किया था और खदान खुदवाई गयी । आज खदान से निकाली गयी चाल की धुलाई की जा रही थी उसी दौरान किसी मजदूर के हाथ में ककरीली चाल में कंकड़ो के बीच छिपा हीरा नजर आया । राहुल अग्रवाल हीरा लेकर  हीरा कार्यालय पहुंचे जहां हीरा जमा किये जाने की कार्यवाही की गयीं। 
किस्मत आजमाने लिया था पट्टा
 जमा किये गये हीरे को हीरे का विक्रय किये जाने हेतु आगमी नीलामी में रखा जायेगा। राहुल अग्रवाल ने बात-चीत के दौरान बताया गया कि अपनी छोटी सी किराना दुकान से वह अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से नही कर पा रहे थे और उनके द्वारा हीरा खदान में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया गया । 

Created On :   7 Dec 2019 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story