मंदिर के बगल में कब्रिस्तान के खिलाफ सकल हिंदू समाज ने निकाला मोर्चा, पुलिस से हुई झड़प

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महानगर के गोरेगांव इलाके में स्थित श्री राम मंदिर के पास स्थित जमीन कब्रिस्तान के लिए देने के खिलाफ रविवार को सकल हिंदू समाज ने मोर्चा निकाला। इस दौरान मोर्चे में शामिल लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने झड़प के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। हजारों की संख्या में आंदोलन करने वाले भगवा झंडे और बैनर लेकर परिसर में पहुंच गए थे। करीब दो घंटे तक पुलिस आंदोलन करने वालों को समझाने बुझाने की कोशिश करती रही और उन्हें उसी परिसर में आंदोलन करने के लिए कहती रही जबकि आंदोलनकारी इलाके की सड़क पर जाकर रैली निकालना चाहते थे। पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया। सकल हिंदू समाज राज्यभर में कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग को लेकर मोर्चा निकाल रहा है। सकल हिंदू समाज की ओर से कब्रिस्तान की इजाजत रद्द करने के लिए बीएमसी अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया। सकल हिंदू समाज के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि श्री राम मंदिर के बगल में कब्रिस्तान स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को हुआ यह आंदोलन सफल रहा है और इसमें हजारों हिंदू शामिल हुए हैं। मोर्चे में सार्वजनिक उत्सव मंडल, स्थानीय निवासियों की समिति, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ भजन मंडली के लोग भी शामिल हुए। रैली में शामिल मोहन सालेकर ने कहा कि हम समाज को इस बात को लेकर जागरूक कर रहे हैं कि किस तरह जमीन जिहाद का षड्यंत्र हिंदुओं की आस्था स्थल तक पहुंच गया है। लोगों को जागरूक और संगठित होने की आवश्यकता है। अगर अतिक्रमण न रुका तो हम संवैधानिक मार्ग से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Created On :   12 Feb 2023 7:58 PM IST