पर्यटकों को आकर्षित कर रहा हाजराफॉल का सौंदर्य

Growing crowd - the beauty of Hajrafall attracting tourists
पर्यटकों को आकर्षित कर रहा हाजराफॉल का सौंदर्य
उमड़ रही भीड़ पर्यटकों को आकर्षित कर रहा हाजराफॉल का सौंदर्य

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल से बंद रहा सालेकसा तहसील का हाजराफॉल पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए खोला गया है। जिसके चलते प्रति दिन यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश राज्य से आनेवाले पर्यटकों को हाजराफॉल के बारे में जानकारी देने के लिए संयुक्त वन व्यवस्थापन समिति की ओर से गार्ड की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नवाटोला वन व्यवस्थापन समिति के माध्यम से यहां पर्यटकों के लिए मनोरंजक व आवश्यक सेवा-सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। ऐसे मंे जहां एक ओर इस पर्यटन स्थल से शासन को लाखों रुपयों का राजस्व प्राप्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। 

Created On :   7 Dec 2021 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story