- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जीएसटी प्रशासनिक अधिकारियों का...
जीएसटी प्रशासनिक अधिकारियों का मामला : कैट की गाइडलाइन जारी, पद समान वेतन असमान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जीेएसटी, कस्टम्स एंड एक्साइज में प्रशासनिक अधिकारी व अधीक्षक के पद तो समान है, लेकिन दोनों अधिकारियों के वेतन असमान है। अधीक्षक को प्रशासनिक अधिकारी से ज्यादा वेतन मिल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे कैट में चुनौती दी। कैट ने सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एण्ड कस्टम्स (सीबीआईसी) को इनकी याचिका पर विचार करके आदेश जारी करने को कहा है।
सीजीएसटी, कस्टम्स एंड एक्साइज में प्रशासनिक अधिकारी व अधीक्षक के पद समान रैंक के है। दोनों अधिकारी सेम कैडर से पदोन्नत होते है। 4 थें वेतन आयोग तक प्रशासनिक अधिकारी व अधीक्षक का पे स्केल (वेतनश्रेणी) समान थी। 5 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद से अधीक्षक का वेतन प्रशासनिक अधिकारी से ज्यादा हो गया। अधिकारी वेतन में असमानता के मुद्दे को बोर्ड तक ले गए, लेकिन इनके निवेदनों पर विचार नहीं हुआ और वेतन की असमानता बनी रही।
अधिकारियों ने इसे कैट (नागपुर बेंच) में चुनौती दी। कैट ने बोर्ड को डायरेक्शन देते हुए कहा कि इनके निवेदन को सुनकर कारण के साथ जरूरी आदेश पारीत किया जाए। दो माह में कैट को अवगत भी कराना है। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कैट में एड. संदीप तिवारी ने पक्ष रखा।
Created On :   30 Jan 2020 8:48 PM IST