- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Guardian minister bawankule take review of development works
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के पूर्व गड्ढे नहीं बुझाए तो होगी कार्रवाई- पालकमंत्री बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारिश का मौसम चालू होने वाला है। शहरभर में जगह-जगह बिजली कंपनी ने कार्य के दौरान सड़कों पर जो गड्ढे खोदे है, उन्हें बारिश से पूर्व बुझाया जाए, ताकि बारिश में नागरिकों को किसी भी तरह की कोई परेशान न हो। यह निर्देश पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दिए। वे मनपा के क्षेत्र में चालू विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मनपा मुख्यालय के सभागृह में बोल रहे थे। उन्होंने कामकाज में कोताही बरतने पर सख्त कदम उठाने की भी चेतावनी दी।
बैठक में महापौर नंदा जिचकार, आयुक्त अभिजीत बांगर, पूर्व महापौर प्रवीण दटके, विधायक सुधाकर कोहले, कृष्णा खोपड़े, वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र ठाकरे, मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार, जल प्रदाय समिति के सभापति पिंटू झलके, माधुरी ठाकरे, रिता मुले, रुपाली ठाकुर, स्वाति आखतकर, डॉ. रवींद्र भोयर, नासुप्र के अधीक्षक अभियंता सुनील गुज्जलवार, महावितरण के मुख्य अभियंता दिलीप घुगल, महावितरण के अधीक्षक अभियंता दिलीप दोड़के आदि उपस्थित थे। बैठक में नगरसेवकों ने शिकायत की कि शहरभर में बिजली कंपनी ने कई जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए, कंपनी ने सड़क पर सामान रखा है। एक बार फिर गड्ढे खाेदने के लिए मनपा से अनुमति मांग रहे है जबकि पहले खोदे गए गड्ढों को सही से बुझाया नहीं गया है।
बारिश के दिनों में नागरिकों को खासी परेशानी होगी। इस पर पालकमंत्री ने कहा कि जल्द ही गड्ढे बुझाने व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पालकमंत्री को बताया गया कि नजूल की जगह पर पट्टे बांटने के लिए दुय्यम निबंधक रजिस्ट्री के लिए गए थे इसमें डेढ़ सौ वर्गफुट के लिए 44 हजार रुपए शुल्क मांगा जा रहा है। इस पर पालकमंत्री ने अधिकारियों को फोन कर समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। इसके अलावा दक्षिण नागपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यों की समीक्षा ली। साथ ही निर्देश दिए कि राजाबाक्षा मंदिर के विकास के लिए मंजूर निधि का तत्काल उपयोग कर काम चालू करें और रमना मारोती ‘क’ वर्ग तीर्थक्षेत्र विकास हेतु मंजूर निधि से परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाए। छोटा ताजबाग के स्वदेश दर्शन अंतर्गत तकनीक अड़चन को दूर कर प्रस्तावित विकास किया जाएगा। दक्षिण नागपुर में झोपड़पट्टी धारकाें को पट्टे वितरण में आने वाली अड़चन को दूर करने के निर्देश दिए गए। वहीं कस्तूरचंद पार्क में प्रस्तावित सबसे ऊंचे राष्ट्रध्वज के अटके पड़े काम के लिए 11 जून को बैठक लेकर निर्णय लेने की जानकारी दी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंक किसानों को समय पर फसल कर्ज दें : बावनकुले
दैनिक भास्कर हिंदी: बावनकुले का आश्वासन, अब स्वर्णकारों की समस्या करेंगे हल
दैनिक भास्कर हिंदी: अकाल परिस्थिति से निपटने जनसहयोग जरूरी : पालकमंत्री बावनकुले
दैनिक भास्कर हिंदी: महानिर्मिती की तर्ज पर पीड़ितों के लिए योजना पर अमल करें : बावनकुले
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रारूप तैयार : बावनकुले