- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- रोजगार विषय पर विद्यार्थियों का...
रोजगार विषय पर विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. सरदार पटेल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘कोरोनाकाल और युवा’ विषय पर आधारित महाविद्यालयीन विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। शिविर के समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में सरदार पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद काटकर, प्रमुख अतिथि के रूप में शरद पवार महाविद्यालय गडचांदूर के प्राचार्य डा. संजय सिंह, राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय विसापुर के प्राचार्य डा. दिलीप जयस्वाल, चंद्रपुर जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डा. विजया गेडाम, सरदार पटेल महाविद्यालय के उपप्राचार्य डा. स्वप्निल माघमशेट्टीवार, विसापुर ग्राम पंचायत की सरपंच वर्षा कुलमेथे, उपसरपंच अंकेश्वर मेश्राम आदि उपस्थित थे। शिविर में कौशल विकास अधिकारी चंद्रपुर शैलेश भगत ने ‘कौशल विकास व रोजगार’ विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही चंद्रपुर साइबर पुलिस थाना के मुजावर अली ने ‘साइबर सुरक्षा’ विषय पर, गांेडवाना विश्वविद्यालय गड़चिरोली के सीनेट सदस्य डा. प्रमोद शंभरकर ने ‘मतदान मेरा अधिकार’ पर, रेडियोलाॅजिस्ट डा. प्रेरणा कोलते ने ‘कोरोनाकाल का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य’ पर, डा. पुरुषोत्तम माहोरे ने ‘स्त्री पुरुष समानता’ और डा. निखfल देशमुख ने “पर्यावरणहास” विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकांे को मार्गदर्शन किया। शिविर में उपस्थित स्वयंसेवक, समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी व अन्य ने मातोश्री वृद्धाश्रम में जाकर वहां की स्वच्छता की अौर वृद्धाश्रम के वृद्धांे में फल का वितरण किया। साथ ही शिविर के स्वयंसेवकांे ने वर्धा नदी पर बांध का निर्माण किया। इसके लिए गांव के लोगों ने और ग्राम पंचायत सदस्य प्रदीप गेडाम, शशीकला जीवने, रोंगे आदि ने मदद की। कार्यक्रम की प्रस्तावना डा. कुलदीप गोंड ने रखी। संचालन डा. पी. एस. माहेरे ने किया तथा आभार डा. राजकुमार बिरादार ने माना। कार्यक्रम में डा. विद्याधर बन्सोड, डा. प्रकाश शेंडे, डा. एस. बी. किशोर, डा. रणधीर साठे, डा. राहुल सावलीकर, डा. सतीश कन्नाके, डा. दिलीप वहाणे, डा. शरयु पोतनुरवार, डा. उर्वशी माणिक, डा. पद्मरेखा धनकर, डा. वर्षा ठाकरे, प्रा. श्वेता गुंडावार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोहन वनकर, भारत आवले आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 March 2022 7:08 PM IST