छत्तीसगढ़ के किसानों का पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ में मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, अकोला. छत्तीसगढ प्रदेश से 25 किसानों के दल ने पीकेवी के मिलेट उत्पाद से सम्बन्धित जानकारी व बाजार बिक्री को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य से 25 किसानों के दल ने अकोला स्थित डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ में मिलेट उत्पाद, प्रसंस्करण एवं मिलेट्स उत्पादों के बाजार विपणन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण के दौरान कृषकों द्वारा यवतमाल में आयोजित कृषि मेला का भी दौरा किया। जिसमे कृषि के उन्नत तकनीक, ड्रोन द्वारा दवा छिड़काव एवं मिलेट्स द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। यवतमाल दौरे के उपरांत छत्तीसगढ के किसानो द्वारा डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविदयालय अकोला में स्थित मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट, उद्यानिकी विभाग आदि का दौरा किया ।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कृषकों के साथ मिलट्स पर आधारित ज्ञान साझा करने के लिए डॉ उंदीरवाड़े, संचालक, विस्तार शिक्षण, डॉ संतोष दिवेकर, डॉ सुहास मोरे उपस्थित थे। बता दें कि 25 किसानो का दौरा रायगढ़, छत्तीसगढ स्थित समाज सेवी संस्था जनमित्रम कल्याण समिति के तत्वाधान में नाबार्ड के सहयोग से पहुंचा था।
Created On :   23 March 2023 6:29 PM IST