- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- किसानों की आवाज प्रखरता से करेंगे...
किसानों की आवाज प्रखरता से करेंगे बुलंद : विधायक केदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरा मार्केट कृषि उत्पादन बाजार समिति और कलमेश्वर तहसील खरीदी बिक्री संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किसान समस्याओं पर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुनील केदार के हाथों हुआ। बतौर प्रमुख अतिथि जिला परिषद के विपक्ष नेता मनोहर कुंभारे, पंचायत समिति सभापति विभा निंबालकर, उपसभापति नरेंद्र पालटकर, वैभव घोंगे, कृउबास के बाबा पाटील, मोहपा की नगराध्यक्ष शोभा काउटकर, कलमेश्वर नप उपाध्यक्ष ज्योत्सना मंडपे, श्रीराम काले, बाबा कोड़े आदि उपस्थित थे। समारोह में केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर प्रहार करते हुए विधायक केदार ने कहा कि, किसानों के खिलाफ कोई भी अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी किसानों की समस्या को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली गई और आगे भी जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की भूमिका अपनाई जाएगी।
किसानों को नकली बीज से सावधान रहते हुए किसी भी प्रकार से दुकानदारों के प्रलोभन में आकर बीज खरीदते समय जल्दबाजी से बचने की सलाह देते हुए बताया कि, धापेवाड़ा, तेलगांव, कामठी गौंडखेरी जिला परिषद सर्कल में पूरे सप्ताह किसानों की समस्या व समाधान शिविर का आयोजन होगा। किसानों को ज्यादा से ज्यादा नीम के पेड़ लगाने की अपील की। उबाली गांव में बंगलुरु आॅर्नमेन्ट फ्लावर के पौधों को तैयार करने की प्रकिया पर विचार चल रहा है। उस पर एक डाक्यूमेंट्री तैयार कर राज्य के साथ-साथ पूरी तहसील में पूर्ति की जाएगी। मार्गदर्शन शिविर के सफलतार्थ कलमेश्वर कांग्रेस के अध्यक्ष पुंडलिक धार्मिक, समाजसेवक सरजू मंडपे, ललित देशमुख, रवि श्रीभाते, प्रशांत निंबालकर, हेमराज पोहनकर, अशोक उमरेडकर, दिलीप बनसिंगे, वीरेंद्र सिंह बैस, अशोक भागवत, कृषि अधिकारी जेपी नेवालकर, डा. सिंगनधूपे आदि ने प्रयास किया।
Created On :   20 May 2018 6:18 PM IST