राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को अतरहाई में गुरु पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रवीण कटेहा एवं मण्डल कार्यवाह अनुराग विदुआ एवं अन्य कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों की उपस्थिति में सभी का परिचय हुआ। सामूहिक गीत के पश्चात शाखा लगाई गई तत्पश्चात कार्यकर्ताओं का परिचय, अमृत वचन व एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता द्वारा बौद्धिक ज्ञान प्रदान किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने संघ के 6 उत्सवों को संक्षिप्त में बताया फिर संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए 7-8 बच्चों से प्रारंभ कर विश्व के इतने बडे संगठन की स्थापना की। उनका कहना था कि हमको हिंदू समाज का संगठन करना है ना कि समाज में संगठन आरएसएस सारे हिन्दू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से अग्रसर हो रहा है यह एक ईश्वरीय कार्य है। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी स्वयंसेवको द्वारा भगवा ध्वज को प्रणाम करते हुए पुष्पार्चन एवं समर्पण किया गया। कार्यक्रम का समापन संघ की प्रार्थना के बाद किया गया।
Created On :   20 July 2022 3:20 PM IST