गुरु पूर्णिमा: गुरु के चरणों में झुकाया शीश, लिया आशीष

मंदिर और मठों में हुए विविध आयोजन, दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ गुरु पूर्णिमा: गुरु के चरणों में झुकाया शीश, लिया आशीष

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गुरु पूर्णिमा पर बुधवार को शहर भर में आयोजन हुए। लोगों ने गुरु के चरणों में शीश झुकाकर आशीष लिया। मंदिरों और मठों में भी विविध आयोजन हुए। दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुओं के दर्शन के लिए लगी रही। कहीं-कहीं तो भीड़ इतनी थी कि लोगों को लाइन में लगकर गुरु के दर्शन करने पड़े। पूरा शहर गुरु की भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
बगलामुखी मंदिर- बगलामुखी मंदिर, सिविक सेंटर में ब्रह्मचारी चैतन्यानंद एवं शिष्यों ने जगद््गुरु ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज का पादुका पूजन किया। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, जगत बहादुर सिंह अन्नू, भरत सिंह यादव, श्रीमती पद््मा मैनन, मधु यादव, मनोज सेन, वीके पटेल आदि मौजूद रहे।
साईं मंदिर- साईं मंदिर दक्षिण सिविल लाइंस में सुबह बाबा का मंगल स्नान मंदिर समिति अध्यक्ष मृगेंद्र नारायण सिंह के द्वारा किया गया। अभिषेक शुक्ला ने भोग अर्पण किया। दिनभर भंडारा चलता रहा। संध्या महाआरती सिविल लाइंस थाना प्रभारी राकेश कौरव ने की। इस दौरान रविनंदन सिंह, सुनील चंदेल, उमेश पिल्ले, संजय सेठ, संतोष अवस्थी, सुनील देश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
शिष्यों को आशीष स्वरूप दिए पौधे
भक्तिधाम, ग्वारीघाट में स्वामी अशोकानंद महाराज ने गुरु प्रसाद के रूप में शिष्यों को आँवला, नीम, हर्रा, बहेरा, बरगद, महुआ के पेड़ वितरित िकए। उन्होंने भक्तों से पौधों का जीवन पर्यंत संरक्षण करने की अपील भी की। अखिल भारत हिन्दू महासभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र जामदार, देव मयंक दुबे, डॉ. मुकेश पांडेय, ईशा वर्मा, मुस्कान वर्मा, खुशी कोष्टा, पं. लालू महराज, पुष्पराज तिवारी आदि मौजूद रहे।
कालीधाम में गुरु पूजा
श्री सिद्ध शक्तिपीठ कालीधाम, ग्वारीघाट में दंडी स्वामी कालिकानंद प्यारेनंद सरस्वती महाराज का पूजन शिष्यों द्वारा िकया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। मंदिर में लम्बी कतार लगी रही। पूजन के बाद भंडारा आयोजित िकया गया। इस अवसर पर महेश केमतानी, अनिल उसरेठे सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
ज्योतिष साधना केन्द्र- ज्योतिष साधना केन्द्र, सरस्वती कॉलोनी में पं. वासुदेव शास्त्री के सान्निध्य में पं. राजीव कृष्ण शास्त्री, देवेंद्र, नरेंद्र साहू, दिलीप गुप्ता, आयुष व्यास, रितेश श्रीवास्तव, श्याम कोष्टा सहित अन्य भक्तों ने गुरु पूजन किया।
आतिशबाजी कर की गुरु की अगवानी
श्री अग्रसेन कल्याण मंडपम, विजय नगर में जय मातेश्वरी भक्त परिवार द्वारा गृहस्थ संत पं. तरुण चौबे की शहनाई एवं आतिशबाजी के साथ अगवानी की गई। संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में गणेश एवं हनुमान जी का पूजन किया गया। इसके बाद शिष्यों ने गुरु पूजन किया। कन्याभोज के बाद भंडारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक विनय सक्सेना, लखन घनघोरिया, कैलाश अग्रवाल बब्बाजी, घनश्याम दास अग्रवाल, केके अग्रवाल रूपकला, यतीश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गुड्डू, अजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रतीक, रवि सोनी आदि मौजूद रहे।

आदि शंकराचार्य चौक स्थित समन्वय सेवा केन्द्र में स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद की पादुकाओं का पूजन किया गया। पादुका पूजन के पूर्व सत्यमित्रेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक िकया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
भाजपा कार्यालय में पूजन
भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा भाजपा नगर कार्यालय मिश्र बंधु कार्यालय दीक्षितपुरा में गुरु पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत शंकराचार्य जी का पूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, राजेंद्र द्विवेदी, गोकुल केसरवानी, रिंकू विज आदि उपस्थित थे।
- आचार्य आशुतोष दीक्षित के सान्निध्य में घड़ी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों ने पूजन कर गुरु का आशीष लिया।
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन वार्ड फकीरचंद अखाड़े के सामने स्थित प्राचीन ? श्री लोधेश्वर महादेव माँ खेरमाई शक्ति मठ में संत शिरोमणि स्वामी ब्रह्मानंद के तैल चित्र पर शिष्यजनों ने पुष्प माला अर्पित कर आशीष लिया। पादुका पूजन पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने कराया। इस दौरान शैलेश सिंह लोधी, निरंजन सिंह लोधी, प्रेमचंद लोधी, प्रदीप पटेल, नितिन लोधी, निकुंज सिंह आदि मौजूद रहे।
गायत्री शक्ति पीठ-
गायत्री शक्तिपीठ, मनमोहन नगर में 24 घंटे के अखंड गायत्री जप का समापन हुआ। बड़ी संख्या में पहुँचे भक्तों ने आचार्य श्रीराम शर्मा को पुष्प अर्पित किए। शाम को संगीत संध्या एवं विराट गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। इसी तरह गायत्रीधाम लम्हेटा में डॉ. स्वामी विनेश्वरानंद के सान्निध्य में गुरु पूजन एवं भंडारा संपन्न हुआ।

- कालीपुत्र आश्रम, ग्वारीघाट में शिष्यों ने कालीपुत्र महाराज का पूजन अर्चन कर आशीष प्राप्त िकया।
- अखिल भारतीय सुदर्शन समाज एवं अन्य संगठनों द्वारा नर्मदा तट पर महर्षि सुदर्शन को पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर अशोक मलिक, महेन्द्र कुमार सुखदान, विनोद डांगे, प्रसादी लाल बिरहा सहित अन्य मौजूद रहे।
- अमृत तीर्थ में आर्यिका विकाम्याश्री माताजी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रीजी का अभिषेक पूजन किया गया। राजकुमार कक्का, शैलेष आदिनाथ, प्रद्युम्न सिंघई ने आर्यिका माँ के चरणों में शास्त्र भेंट किए।

Created On :   13 July 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story